रविवार, 26 अप्रैल 2020

मदद करना हमारी संस्कृति, दूसरे देश आज थैंक्यू इंडिया कह रहे हैं - मोदी

हमारे किसान खेतो में मेहनत कर रहे हैं जैसे कोई भूखा ना रह जाये। कोई मास्क बना रहा है, तो कोई क्वारैंटाइन में रहते हुए स्कूल की पुताई कर रहा है। कोई पेंशन माफ कर रहा है। यह उमड़ता-घुमड़ता भाव ही लड़ाई को पीपल ड्रिवन बना रहा है।


उन्होंने कहा, ‘बहुत ही आदर के साथ 130 देशवासियों की इस भावना को नमन करता हूं। सरकार ने कोविडवॉरियर्स.जीओवी.इन प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है। इसमें सरकार ने सभी को एक-दूसरे से जोड़ दिया है। इससे सवा करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। आशा कार्यकर्ता, नर्स सभी जुड़े हैं। ये लोग योजना बनाने में मदद भी कर रहे हैं। हर लड़ाई कुछ न कुछ सिखाकर जाती है। कुछ मार्ग बनाती है, मंजिलों की दिशा भी देती है। भारत में नए बदलाव भी हुए हैं। हर सेक्टर तकनीकी बदलाव की तरफ बढ़ रहा है। देश का हर इनोवेटर नया निर्माण कर रहा है।’ प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण है। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मार्च को मन की बात की थी।
मोदी के भाषण की 8 अहम बातें


1. देश एक टीम की तरह काम कर रहा


मोदी ने कहा, ‘जब देश एक टीम बनकर काम करती है, तब हम देखते हैं कि कितना बेहतर हो सकता है। दवाइंया पहुंचाने के लिए लाइफलाइन उड़ान सेवा चल रही है। कई टन दवाएं एक से दूसरे हिस्से में पहुंचाई गई हैं। 60 से ज्यादा ट्रैक पर पार्सल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। डाक सेवा भी मजबूती से काम कर रही है। गरीबों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। गरीबों को सिलेंडर और राशन दिया जा रहा है।’


2. पुलिस को लेकर सोच में भी बदलाव आया


उन्होंने कहा, ‘स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकारों की कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका है। हाल ही में जो अध्यादेश लाया गया है, स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी प्रशंसा की है। ऐसे स्वास्थ्यकर्मी जो कोरोना से लड़ाई में लगे हुए हैं, उन पर हमला करने वालों को सजा का प्रावधान किया गया है। पहले की बजाय पुलिस को लेकर सोच में भी बदलाव आया है। आज पुलिस जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रही हैं। इससे पुलिस का मानवीय पक्ष सामने आया है। इसके चलते लोग पुलिस से जुड़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में बहुत ही सकारात्मक बदलाव आ सकता है। हमें कभी भी इसे नकारात्मक रंग से रंगना नहीं है।’


3. मदद करना हमारी संस्कृति, दूसरे देश आज थैंक्यू इंडिया कह रहे हैं


मोदी ने कहा, ‘ जो मेरा नहीं है, जिस पर मेरा हक नहीं है, उसे छीनकर उपयोग लाता हूं तो यह विकृति है। जब अपनी जरूरत छोड़कर दूसरे का ध्यान रखा जाता है तो इसे संस्कृति कहते हैं। भारत ने अपनी संस्कृति के अनुरूप फैसले लिए हैं। ये ऐसा समय है, जब भारत किसी देश को दवाएं न दे तो बड़ी बात नहीं है। भारत ने अपनी संस्कृति के अनुरूप फैसला लिया। दुनिया से आ रही मांग पर ध्यान दिया। आज दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों से बात होती है तो वे थैंक्यू इंडिया कहते हैं। इससे गर्व और बढ़ जाता है।’



4. इम्यूनिटी बढ़ाने का प्रयोग जरूर करें


‘आप लोग इम्यूनिटी बढ़ाने का प्रयोग जरूर कर रहे होंगे। काढ़े आदि के प्रयोग से प्रतिरक्षा बढ़ाई जा सकती है। जब कोई देश हमारे फॉर्मूले को बताता है तो हम हाथों-हाथ ले लेते हैं। कई बार हम अपने पारंपरिक सिद्धांतों को अपनाने की बजाय छोड़ देते हैं। जैसे विश्व ने योग को स्वीकार किया है, वैसे ही आयुर्वेद को भी स्वीकार करेगा। युवा पीढ़ी को इस बारे में भूमिका निभानी होगी।’


5. अपनी आदतों को बदलें; मॉस्क लगाएं, कहीं भी थूकें नहीं


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोविड ने हमारी जीवनशैली में जगह बनाई है। हमारी चेतना और समझ जागृत हुई है। इसमें मास्क पहनना और चेहरा ढंकना है। हमें इसकी आदत नहीं रही, लेकिन हो यही रहा है। अब आप खुद के साथ दूसरों को भी बचाना चाहते हैं तो मास्क जरूर पहनें। गमछा भी बेहतर है। सार्वजनिक स्थानों पर थूक देना गलत आदतों का हिस्सा था। हम हमेशा से इस समस्या को जानते थे, लेकिन यह खत्म नहीं हो रही थी। अब समय है कि थूकने की आदत छोड़ देनी चाहिए। यह बेसिक हाईजीन के साथ कोरोना को फैलने से भी रोकेगी।


6. त्योहार हमें बुरे वक्त से लड़ना सिखाते हैं


उन्होंने कहा, ‘आज अक्षय तृतीया है। यह त्योहार याद दिलाता है कि चाहे कितनी भी विपत्तियां या कठिनाइयां आएं, इससे लड़ने की हमारे ताकत अक्षय रहेगी। इसी दिन पांडवों को सूर्य से अक्षय पात्र मिला था। आज देश के पास अक्षय अन्य भंडार है। हमें पर्यावरण के बारे में सोचना होगा। अगर हम अक्षय रहना चाहते हैं तो पर्यावरण को अक्षय रखना होगा।’


सैफई मेडिकल कॉलेज का हाल / एक कमरे में 5 से 7 मरीज; कचरे से भरे डस्टबिन, कोरोना पॉजिटिव रोगी ने खोली अव्यवस्था की पोल

आगरा/इटावा. स्वच्छता व सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोनावायरस को मात दी जा सकती है। कारण गंदगी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए मुसीबत बन सकती है। लेकिन सैफई मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यहां वार्ड व शौचालयों में गंदगी का अंबार है। वार्ड में भी मरीजों के बीच सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखा गया है। इस बाबत एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है


22 अप्रैल को 69 मरीज सैफई हुए थे शिफ्ट
दरअसल, 22 अप्रैल को आगरा में भगवान टॉकीज स्थित पारस अस्पताल से 69 मरीजों को इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था। इनमें कई एक ही परिवार के हैं। जिन्हें अलग अलग वार्ड में रखा गया है। यहां का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मेडिकल कॉलेज में इंतजामों की पोल खोली गई है। वीडियो को एक 17 वर्षीय युवक ने बनाया है। युवक ने बताया कि, वह चार-पांच दिनों से वहां भर्ती है। उसके माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं। वीडियो में वार्डो के बाहर गत्ता और पानी की बोतलें सहित अन्य सामान पड़े दिखे। वार्ड से कुछ दूरी पर चार रंग के बड़े-बड़े डस्टबिन रखे हैं, जो कचरे से पूरी तरह से भरे हैं। इनके आसपास कचरा पड़ा है। फर्श पर पानी है और शौचालय गंदे हैं। यहां तक नल के पास पोंछा टांगा जा रहा है। वॉशबेसिन तक गंदे पड़े हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बताया कि वार्ड में जिस तरीके से शारीरिक दूरी का पालन होना चाहिए, वह नहीं हो रहा है। पासपास बेड पड़े हैं। बेड शीट तक नहीं बदली जा रही हैं। एक ही कमरे में पांच से सात लोगों को रखा गया है। सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। एक अन्य मरीज ने बताया कि शौचालय में बाल्टी और मग तक साफ नहीं हैं।


आगरा में मरीजों की संख्या 371 पहुंची, अब तक 9 की मौत
ताजनगरी में अब तक 371 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां 30 क्षेत्रों में 90 सक्रिय हॉटस्पॉट चिन्हित हैं। जबकि, कुल हॉटस्पॉट की संख्या 104 है। अब तक यहां 9 रोगियों की मौत हो चुकी है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा रही है, जबकि निष्क्रिय हॉटस्पॉट की निगरानी रखी जा रही है।


लॉकडाउन तोड़ पुलिस टीम पर हमला,एक गिरफ्तार

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अब तक कोरोना के 9 केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है। लेकिन शनिवार की शाम यहां रामगांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर माफी क्षेत्र में खुले में मीट बेचा जा रहा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने दुकान बंद कराने की कोशिश की तो उन पर छुरी से हमला कर दिया गया। हमलावरों ने गंभीरवा चौकी इंचार्ज की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की। सूचना पाकर पहुंची फोर्स हमलावरों को खदेड़कर स्थिति पर काबू पाया। एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है। रामगांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर माफी गांव में शनिवार की शाम ननके बढ़ी पुत्र कैलाश का ससुर देहात कोतवाली के चौखड़िया निवासी लालजी पुत्र धरकन आया था। गांव वालों को भनक लगी कि लालजी में खांसी जुकाम के लक्षण हैं। किसी ने कोरोना संदिग्ध समझकर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। जब स्वास्थ्य



महकमे की टीम उसे मेडिकल परीक्षण कराने के लिए लेने पहुंची तो लालजी ने जाने से इंकार कर दिया। जिस पर गम्भीरवा चौकी प्रभारी गौरव सिंह को जानकारी दी गई। वह रिक्रूट सिपाही विशाल जायसवाल के साथ मौके पर पहुंचे और लालजी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजकर वह चौकी आ रहे थे। लेकिन भगवानपुर माफी गांव में भीड़ देखकर रूक गए। वहां एक व्यक्ति खुले में चिकेन मीट बेच रहा था। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने की कोशिश की। तभी मीट बेच रहे अब्दुल ने दरोगा गौरव सिंह पर छुरे से हमला कर दिया। जिसके चलते दरोगा का दाहिना हाथ घायल हो गया। दरोगा का रिवाल्वर भी छीनने की कोशिश की गई। हमलावर तीन युवकों व तीन महिलाओं ने दरोगा व सिपाही से हाथापाई की। इसी दौरान सूचना पर एसएचओ राजमणि शुक्ला पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। दबिश देकर एक हमलावर भगवानपुर माफी निवासी अब्दुल को गिरफ्तार किया गया है। घायल दरोगा व सिपाही का मेडिकल कराया गया है। एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि चौकी प्रभारी गौरव सिंह की तहरीर पर बलवा, जानलेवा हमला, लूट का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, लॉकडाउन उल्लंघन, महामारी एक्ट में तीन महिलाओं सहित छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।


बहू ने जहर देकर सबको मारा फिर नस काटकर कर लिया था सुसाइड

एटा. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार को एक मकान में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिला था। इसके बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग एटा मांगे न्याय के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की मांग की गई। इसे एक खास जाति के साथ भी जोड़ा गया। लेकिन 24 घंटे के भीतर एटा पुलिस ने इस मामले का जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया- घर की बहू व मृतका दिव्या पचौरी ने अपने ससुर, बहन, बेटे को जहर देकर मारा। दसके बाद अपने छोटे बेटे आरव की मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दिव्या ने विषाक्त खाया और अपने हाथ की नस काटकर अपनी जान दे दी।



एसएसपी ने बताया कि बहू दिव्या के अलावा 4 लोगों ने खाना खाया था। खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाया गया, जो मेडिकल परीक्षण में प्रमाणित हुआ है। बहू दिव्या ने खाना नहीं खाया था। उसके पेट में हार्पिक और विषाक्त पदार्थ मिले हैं। उसने अपने हाथ की नस भी काटी थी।


एफएसएल लैब भेजा गया बिसरा


इस मामले का खुलासा एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किया है। तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है। जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार, महिला दिव्या ने चार परिजनों को पहले भोजन में विषाक्त खिलाया। इसके बाद खुद विषाक्त खा लिया और हाथ की नस काट ली। बिसरा परीक्षण के लिए सुरक्षित रखा गया है। उसे एफएसएल लैब आगरा भेजा जा रहा है।


एसएसपी ने बताया कि बहू दिव्या के अलावा 4 लोगों ने खाना खाया था। खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाया गया, जो मेडिकल परीक्षण में प्रमाणित हुआ है। बहू दिव्या ने खाना नहीं खाया था। उसके पेट में हार्पिक और विषाक्त पदार्थ मिले हैं। उसने अपने हाथ की नस भी काटी थी। उन्होंने बताया कि, इस मामले में पुलिस की छह टीमें बनाई गई हैं, जो सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल के डिटेल, रंजिश आदि का पता लगाने में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि, मुख्य प्रवेश द्वार व छत का दरवाजा बंद होने के कारण बाहर से किसी के प्रवेश का कोई सबूत नहीं मिला है। मृतका के पति दिवाकर से भी बात हुई है, किसी भी प्रकार की रंजिश होना नहीं बताया है।


क्या है मामला?
एटा कोतवाली नगर के श्रृंगार नगर में पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी राजेश्वर प्रसाद पचौरी शनिवार सुबह मृत पाए गए थे। उनके साथ उनकी पुत्रवधू दिव्या पचौरी, दिव्या की बहन बुलबुल, आठ साल का बेटा आरुष और एक साल का बेटा आरव भी मृत मिले थे। दिव्या पचौरी का पति दिवाकर पचौरी उत्तराखंड में एक दवा कंपनी में नौकरी करता है। घर पर यही पांच लोग थे। शनिवार की सुबह दूधिया दूध देने पहुंचा, काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, इस पर उसने अंदर झांककर देखा तो वहां शव पड़े थे। 


हिमाचल में निजी स्कूलों की मनमानी: शिक्षामंत्री बोले, जबरदस्ती फीस ली तो नया कानून बनाएंगे

कोरोना (Corona Virus) के संकट के समय में सरकार की ओर से निजी स्कूलों को आगामी आदेशों तक फीस ना वसूलने के आदेश जारी किए गए थे. वहीं निजी स्कूल इन आदेशों को दरकिनार कर लगातार अभिभावकों पर फीस (Fees) जमा करवाने का दबाव बना रहे हैं. शिमला (Shimla) शहर के कई निजी स्कूल अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से और व्हाट्सएप के माध्यम से 26 हजार से अधिक की फीस जमा करवाने का फरमान जारी कर रहे हैं. सरकार के आदेश भी निजी स्कूलों की मनमानी को नहीं रोक पाए रहे है, लेकिन अब शिक्षा मंत्री ने थोड़ी राहत यह कह कर अभिभावकों को दी है कि कोई भी अभिभावक बच्चों की फीस नहीं दे पाता है तो स्कूल उससे पैनेल्टी या जुर्माना स्कूल नहीं वसूल सकेंगे.
यह बोले शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने साफ शब्दों में कहा है कि निजी स्कूल शिक्षकों अभिभावकों से जबरदस्ती फीस नहीं ले सकते हैं और ना ही कोरोना के संकट के बीच में शिक्षकों को नौकरी से निकाल सकते हैं. शिक्षकों की सैलरी भी स्कूल नहीं रोक सकते हैं. अगर निजी स्कूल ऐसा करते हैं तो इसके लिए सरकार को नया कानून भी बनाना पड़े तो वह भी बनाया जाएगा, लेकिन निजी स्कूलों को यह मनमानी नहीं करने दी जाएगी.
सजा और जुर्माना भी हो सकता है
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के समय में एपिडेमिक एक्ट को राज्य सरकार ने अडॉप्ट किया है और वहीं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत भी अगर कोई संस्था और व्यक्ति विशेष सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हैं तो उन पर मुकदमा होने के साथ ही सजा और जुर्माना भी हो सकता है. ऐसे में निजी स्कूलों की मैनेजमेंट से यह आग्रह है कि वह इस समय में अपनी मनमानी को छोड़कर सरकार और आम जनता के साथ सहयोग करें.
अभिभावकों को भी सलाह
शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों को भी यह सलाह दी है कि संकट के समय में भी निजी स्कूल अभिभावकों का सहयोग नहीं करते हैं तो अभिभावकों को भी इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या उन्हें अपने बच्चों को ऐसे स्कूलों में शिक्षा देनी चाहिए या नहीं. हालांकि शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि निजी स्कूलों की ओर से लिखित में या मैसेज के माध्यम से अभिभावकों को फीस जमा करवाने को लेकर जो आदेश जारी किए जा रहे हैं, उन पर तो सरकार कुछ नहीं कर सकती है लेकिन इतना जरूर है कि जो अभिभावक जो फ़ीस दे सकते हैं, वह दें. लेकिन जो अभिभावक फीस नहीं दे पा रहे हैं उन्हें किसी भी तरह की पेनल्टी और जुर्माना सरकार नहीं लगने देगी.
मनमानी पर रोक लगाएं: छात्र अभिभावक मंच
इस मामले को लेकर छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंदर मेहरा एक बार फिर से मुख्यमंत्री और सरकार से यह मांग की है कि सरकार  निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए. निजी स्कूल कोरोना के संकट के समय में भी बढ़ी हुई दरों पर अभिभावकों से फीस वसूल रहे हैं. वहीं कोरोना के संकट के बीच कुछ अभिभावक ऐसे हैं जिनका काम कोरोना के चलते बंद पड़ा है और ऐसे में अभिभावक फीस देने में भी असमर्थ हैं. अब सरकार को चाहिए कि वह निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए और फीस वसूलने के जो आदेश लगातार जारी किए जा रहे हैं उन स्कूलों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
28 एमएचआरडी के साथ होगी बैठक
देशभर में कोरोना की वजह से जहां शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में अब 28 अप्रैल को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में जहां आगामी समय में शिक्षण संस्थानों की गतिविधियां किस तरह से रहेंगे उन्हें खोला जाएगा या नहीं इसे लेकर चर्चा होगी. तो वहीं फ़ीस और अन्य मामलों पर भी चर्चा की जाएगी. इसके बाद ही प्रदेश सरकार की ओर से भी इन सभी मामलों को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे.


Lockdown: में महंगी पड़ी 85 लाख की पॉर्श कार की सवारी, पुलिस ने युवक से लगवाई उठक बैठक

इंदौर. इंदौर में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एक युवक को पॉर्श (Porsche) की सवारी महंगी पड़ गई. बिना मास्क के घूम रहे इस युवक से पुलिस ने उठक बैठक लगवाई और मास्क लगाकर चलने की हिदायत दी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में जमकर वायरल हो रहा है.

कोरोना का हॉट स्पॉट बने इंदौर में एक युवक 85 लाख की पॉर्शे लग्जरी कार लेकर घूमने निकल पड़ा. इसे देखकर पुलिस कर्मियों की सांसे फूल गईं. गाड़ी जैसे ही चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक लिया. युवक से पुलिस वाले ने मास्क नहीं लगाने कारण पूछा तो वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया. फिर क्या था पुलिस ने सबक सिखाने के लिए युवक से बीच सड़क पर कान पकड़कर उठक बैठक लगवा दी और आगे से मास्क पहनने की हिदायत देकर छोड़ दिया.
उद्योगपति का बेटा है चालक
फरारी चलाने वाला युवक इंदौर के जाने माने उद्योगपति दीपक दरियानी का बेटा संस्कार दरियानी है. उसकी कार का नंबर एमपी 09 सीडब्ल्यू 0001 नंबर है. ये कार इंदौर में सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आशा कन्फेक्शनरी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है जिसके मालिक दीपक दरियानी है. ये कंपनी चॉकलेट बनाने का कारोबार करती है.युवक ने कहा- वह खाने का पैकेट बांट घर जा रहा था
युवक का कहना है कि मैं खाने के पैकेट बांटकर घर जा रहा था. इस बीच पुलिस ने रोका तो मैने कार साइड में लगा ली, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मेरी एक नहीं सुनी और बदतमीजी पर उतारू हो गए. पुलिस वाले मेरे साथ मारपीट पर उतारू हो गए. मुझसे उठक बैठक लगाने को कहा. पुलिसकर्मियों को मैंने बताया कि गाड़ी के अंदर मास्क रखी हुई है.
रोज 10 हजार खाने के पैकेट बंटवा रहे दरियानी
उद्योगपति दीपक दरियानी कोरोना के इस संकट के दौर में रोज खाने के 10 हजार पैकेट सप्लाई कर रहे हैं. ये खाना वो अपनी फैक्ट्री में ही बनवाते हैं और नगर निगम की मदद से जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं. वे कहते हैं ये कि बहुत कठिन समय है ऐसे में शहर का कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए इसलिए वो इस सेवा के काम में लगे हुए हैं. इंदौर की गरीब जनता को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने कमर कस रखी है. दीपक दरियानी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सांसद शंकर लालवानी भी बाणगंगा क्षेत्र स्थित उनकी फैक्ट्री में पहुंचे थे, जहां उन्होंने खाना बनाने में भी सहयोग किया था. वहीं दीपक दरियानी ने अपनी फैक्ट्री की एंबुलेंस भी गांधी मेडिकल कॉलेज को सौंप दी है. उसके साथ दो ड्राइवर भी दिए हैं.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया था दरियानी की फैक्ट्री का दौरा
अभी हाल ही में 29 फरवरी 2020 को तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने दीपक दरियानी की चॉकलेट फैक्ट्री आशा कन्फेक्शनरी का दौरा किया था. इस दौरान उन्होने दरियानी परिवार की जमकर तारीफ भी की थी. उन्होने दीपक दरियानी को मध्य प्रदेश उद्योग जगत का बड़ा उदाहरण बताते हुए कहा था कि एमपी में बहुत सारे दीपक चाहिए, जिस तरह से दरियानी परिवार ने एक छोटे से कमरे में काम शुरू कर यहां तक पहुंचा है. उन्होंने बड़ी इंडस्ट्री खड़ी की है, उसी तरह और भी लोगो को आगे आकर मध्यप्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाना होगा.


विमान उड़ाने को तैयार मुंबई एयरपोर्ट, बनाई गाइडलाइन, बस आदेश का इंतजार

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस  का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन नए रिकॉर्ड को छू रहे हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,490 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय  ने मुताबिक अब तक किसी भी दिन इतनी संख्या में लोगों की मौत नहीं हुई है. एक ओर जहां सरकार के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है वहीं अब मुंबई एयरपोर्ट  ने कहा है कि वह हवाई सेवा फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मुंबई एयरपोर्ट ने शनिवार को बताया कि उन्होंने हवाई सेवा शुरू करने के सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक यात्रा के



दौरान सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया जा चुका है. इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई की तरफ से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ये भी साफ कर दिया है कि वह अभी ये नहीं कह सकती कि विमान सेवाओं को कब तक शुरू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर 1.5 मीटर की दूरी पर मार्किंग की गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से या​त्रियों को इन दूरी का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. इसके अलावा या​त्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वह एयरपोर्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों से कम से कम बात करें और ऑनलाइन चेक-इन का इस्तेमाल करें, जिससे उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से यात्रियों से अनुरोध किया गया है अभी कुछ महीनों तक सफर के दौरान कम से कम सामान लेकर ही यात्रा करें. इसी के साथ एयरपोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़ के साथ एयरपोर्ट पर आने से बचें.


क्वारंटाइन सेंटर से चकमा देकर भागे वृद्धों को पालिका कर्मियों ने पकड़ा, दोबारा पहुंचाया शेल्टर होम

चंदौली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली स्थित अलीनगर में बने शेल्टर होम (Shelter Home) में ठहरे तीन बुजुर्ग रविवार सुबह 11 बजे स्टाफ को चकमा देकर वहां से भाग निकले. बुजुर्गों के भागने की सूचना मिलते ही नगर पालिका अधिकारियों में हड़कंप मच गया. बाद में नगर पालिकाकर्मियों ने सभी को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया और वापस शेल्टर होम ले गए. बता दें, पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के अलीनगर स्थित बने इस शेल्टर होम में 16 निराश्रित लोगों को रखा गया है. भागने वाले बुजुर्गों में पंजाब के रहने वाले सज्जन सिंह और बिहार के रहने वाले रामजनम और सुरेश यादव शामिल हैं.



जब पालिककर्मियों ने तीनों पकड़कर शेल्टर होम पहुंचाया तो बुजुर्गों ने वहां ढंक का खाना नहीं मिलने का आरोप लगाया. वहीं, इस संबंध में ईओ कृष्णचंद्र ने बताया कि तीनों बुजुर्ग 25 मार्च को शेल्टर होम में लाये गए थे. शेल्टर होम में कम्युनिटी किचन और सामाजिक संस्थाओं की ओर से ही खाना दिया जा रहा है. लॉकडाउन तक किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गयी है.


 


कोरोना पॉजिटिव मरीज का ड्राइवर पहुंचा थाने, SO समेत 51 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

प्रयागराज. मुंबई से आए कोरोना पॉजिटिव दो भाइयों के ड्राइवर के संपर्क में आने की वजह से पूरे कौंधियारा थाने के स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है.दरअसल ड्राइवर अपने निजी काम से दो दिन कौंधियारा थाने पहुंचा था. जिसके चलते एहतियातन एसएसपी ने एसओ समेत 51 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेज दिया है. हांलांकि ड्राइवर लापता है और पुलिस तलाश में जुटी है. पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किये जाने की वजह से थाने में नए इंचार्ज की तैनाती भी कर दी गई है. सभी 51 पुलिसकर्मियों को पास के ही स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. वहीं पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किये जाने से हड़कंप मचा हुआ है. इसके अलावा शंकरगढ़ के कपारी गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले दो सगे भाईयों के सम्पर्क में आये 192 लोगों को पुलिस और प्रशासन ने चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया है. इसके साथ ही उनके सैंपल भी कोरोना की जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं.


   


        एसओ समेत 51 पुलिसकर्मी किये गए क्वारंटाइन (प्रतीकात्मक तस्वीर )


इसके साथ ही मुंबई से अपने पिता के अंतिम संस्कार में आये कोरोना पॉजिटिव दोनों सगे भाइयों समेत 25 से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस ने शंकरगढ़ थाने में लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने तेहरवीं के भोज में अनुमति से ज्यादा लोगों को इकठ्ठा कर लिया था. इसके साथ ही दोनों युवकों को मुंबई से कार से प्रयागराज लेकर पहुंचे ड्राइवर के सम्पर्क में आये कौंधियारा थाना पुलिस को भी एहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है. प्रशासन ने शंकरगढ़ के कपारी गांव के तीन किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है और हॉटस्पॉट के रूप में उसे तब्दील कर दिया है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा है कि फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन प्रभावी है और इसमें कोई ढ़ील नहीं दी गई है. उन्होंने कहा है कि जिले में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसका संक्रमण रोकने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है.


शनिवार, 25 अप्रैल 2020

एस0ओ0जी व थाना लाइन बाजार की संयुक्त टीम द्वारा 25,000 हजार रूपये का इनामी व डकैती के अपराध का वांछित शातिर अभियुक्तबृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स गिरफ्तार-

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25.04.2020 को  पुलिस अधीक्षक, जौनपुर व  अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में दिनेश प्रकाश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर मय हमराह का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 दिलीप सिंह, का0 विजय प्रकाश व म0का0 रीना कुमारी मय वाहन सरकरी यूपी0 62 एजी 0420 रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व शान्ति व्यवस्था व कोरोना महामारी को लेकर लाकडाउन ड्यूटी, पेंडिंग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्तगण मुकदमाती पीली कोठी पर मौजूद थे कि तभी एस0ओ0जी0टीम जनपद जौनपुर के निरीक्षक   हंसलाल यादव (प्रभारी ), उ0नि0 श्री अगम दास, उ0नि0 श्री रोहित मिश्रा ,का0 ऋतम, का0 अमित सिंह, का0 शैलेश यादव ,का0 राजन सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि महालक्ष्मी ज्वैलर्स डकैती काण्ड का 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी घुरहूपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर अपने घर के सामने स्थित मड़ही में बैठा हुआ है और



अपने दोस्तों के साथ बात चीत कर रहा है । यदि जल्दी चला जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार व एस0ओ0जी0 के टीम के साथ अपने–अपने उपरोक्त सरकारी वाहनों से पीली कोठी से ग्राम घुरहुपुर स्थित बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स के गिरफ्तारी हेतु ग्राम घुरहूपुर अन्तर्गत स्थित बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स के मकान के पास पहुँचे तो पुलिस बल को देखकर बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स उपरोक्त अपने मड़ही से भागने लगा और खेतों की ओर लगातार भागना शुरु किया । पुलिस बल द्वारा इसका पीछा करते हुए दौड़ाकर खेतों खेत दौड़ाते हुए ग्राम घुरहूपुर स्थित एक विरान पड़े घर के पास से इस व्यक्ति को पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी घुरहूपुर थाना- केराकत, जनपद- जौनपुर, बताया ।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-



  • बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी घुरहूपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर ।


अपराधिक इतिहासः-


1-मु0अ0सं0-1399/2017 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत ,जौनपुर ।


2-मु0अ0सं0-139/2017 धारा-147/148/323/307/504/506/34/120बी भादवि थाना केराकत ,जौनपुर


3-मु0अ0सं0-148/2018 धारा-147/148/323/504/506/307 भादवि व एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना  बरदह जनपद-आजमगढ़ ।


4-मु0अ0सं0-301/2019 धारा-147/323/504/506/452भादवि ,थाना केराकत जनपद-जौनपुर ।


5-मु0अ0सं0- 447/18 धारा 379/411 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।


6-मु0अ0सं0- 458/18 धारा 379/411 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।


5-मु0अ0सं0-548/2019 धारा-395/397/412/120बी भादवि ,थाना-लाइन बाजार ,जौनपुर ।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-



  1. नि0 दिनेश प्रकाश पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।



  • नि0 हंसलाल यादव प्रभारी एस0ओ0जी0, जनपद जौनपुर ।

  • उ0नि0 श्री अगम दास , उ0नि0 श्री रोहित मिश्रा एस0ओ0जी0, जनपद जौनपुर ।

  • का0 ऋतम, का0 अमित सिंह ,का0 शैलेश यादव ,का0 राजन सिंह एस0ओ0जी0 जौनपुर ।

  • का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 दिलीप सिंह, का0 विजय प्रकाश व म0का0 रीना कुमारी थाना लाइन बाजारजौनपुर ।


 


देश में आज से शर्तों के साथ दुकानें खोलने की परमिशन, लेकिन इंदौर में नहीं मिलेगी छूट

गृह मंत्रालय ने भले ही आज से दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी हो लेकिन इंदौर में अभी दुकानें नहीं खुलेंगी.कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है अभी इंदौर में ऐसे हालात नहीं है कि दुकानें खोली जाएं.इसलिए फिलहाल घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था ही बनाए रखी जाएगी. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फिलहाल दुकानें खोलने की पहल किसी भी व्यापारिक संगठन ने नहीं की है. होलसेल किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल का कहना है उनकी कलेक्टर से चर्चा हो चुकी है. किराना व्यापारियो की ओर से भी यही बात कही गई है कि अभी दुकानें नहीं खोली जाएं, क्योंकि इंदौर कोरोना को लेकर रेड जोन में है. यदि दुकाने खुलेंगी तो लोग घर से निकलेंगे और इससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.
अभी छूट देना खतरे से खाली नहीं
कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि शहर में अभी हालात सामान्य नहीं हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार की छूट देना ठीक नहीं होगा. नगर निगम ने घर घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था कर रखी है. घर पर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है. इसलिए दुकाने खोलने की जरूरत नहीं है. अगले 5-6 दिन में जब हालात सामान्य होते दिखाई देंगे तब दुकाने खोलने पर विचार किया जाएगा.
रेड जोन में है इंदौर
देश के बड़े हॉट स्पॉट में शामिल इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या 1085 तक पहुंच गई है. इस बीमारी से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर को रेड जोन में रखा गया है इसलिए रेड जोन वाले शहरों में फिलहाल किसी तरह की छूट मिलने की उम्मीद नहीं है. कहा जा रहा है कि इंदौर के हालात को देखते हुए 3 मई के बाद भी शहर में कर्फ्यू जारी रह सकता है और किसी तरह की छूट नहीं मिलने वाली है. केंद्र सरकार का देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा. इस बीच गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है जिसमें देश में आज से तमाम दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है. दुकानों में सिर्फ पचास फीसदी स्टाफ ही काम कर सकेगा,लेकिन इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी.हालांकि अभी शॉपिग कॉम्प्लेक्स और मॉल खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई है. सिर्फ जरूरी सामान जैसे सब्जी, फल, दवाई और किराना की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई थी.


दो जनपदों के बॉर्डर पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Pandemic Coronavirus) से संक्रमण के बचाव के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) है. बिना आवश्यकता लोगों के बाहर निकलने पर रोक है. लेकिन ऐसे में बीमार लोगों व गर्भवती महिलाओं (Pregnant women) को भी कई बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश के फतेहपुर/बांदा जनपद के बॉर्डर पर हुआ. जहां प्रसव पीड़ा (labor pain) से ग्रस्त एक महिला को एंबुलेंस न मिलने के चलते उसका पति उसे बाइक पर बैठा कर नजदीकी हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास कर रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसने सड़क के किनारे ही बच्चे को जन्म दिया.



पुलिस का मानवीय चेहरा


हालांकि इस दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर नजर आया. जनपद बॉर्डर पर तैनात चिल्ला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने जब महिला को प्रसव पीड़ा में देखा तो उन्होंने तत्काल महिला कांस्टेबल प्रतिमा को दो अन्य महिलाओं के साथ उसकी मदद को भेजा. महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद चिल्ला थाना प्रभारी विजय सिंह ने महिला व उसके नवजात बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बांदा के मलकपुर गांव में रहने वाली एक गर्भवती महिला को लेबर पेन हुआ. महिला के परिजनों ने कई बार सरकारी एंबुलेंस के लिए न किया लेकिन मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची और उसकी तकलीफ बढ़ती गई जिसके बाद महिला का पति उसे बाइक पर बैठा कर अस्पताल जाने लगा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने बांदा और फतेपुर दो जनपद को जोड़ने वाले बॉर्डर पर बच्चे को जन्म दे दिया. मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के यमुना और केन नदी पुल के पास का है जहां पर फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव के रहने वाले ननकू निषाद अपनी पत्नी फूला निषाद को लेकर फतेहपुर जनपद से नजदीक पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे.


तरबूज और प्याज का व्यापारी बनकर मुंबई से पहुंचा प्रयागराज, घर पहुंचने का लगाया जुगाड़

प्रयागराज. लॉकडाउन (Lockdown) में लोग अपने घर पहुंचने के लिए तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं. ऐसे ही एक दिलचस्प मामले में एक व्यक्ति तरबूज और प्याज का व्यापारी बनकर मुंबई (Mumbai) से ट्रक में प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचा. इस व्यापार में उसने 3 लाख रुपये से अधिक का दांव लगाया.शहर के धूमनगंज थाना अंतर्गत कोटवा मुबारकपुर के निवासी प्रेम मूर्ति पांडेय ने बताया, “मैंने मुंबई में किसी तरह 21 दिन तो गुजार लिए, लेकिन लॉकडाउन खुलने के कोई आसार नहीं दिखने पर मैंने अपने पैतृक घर निकलने का रास्ता खोजा. वास्तव में अंधेरी ईस्ट के आजाद नगर में जहां मेरा घर है वहां बहुत घनी बस्ती है और कोरोना फैलने का खतरा भी वहां अधिक है.”


17 अप्रैल को मुंबई से चले, 23 अप्रैल को प्रयागराज पहुंचे


मुंबई एयरपोर्ट पर नौकरी करने वाले पांडेय ने कहा, “मैंने देखा कि सरकार ने एक रास्ता छोड़ रखा है वह है व्यापार का रास्ता. फल, सब्जी, दूध का व्यापार कर हम धीरे-धीरे आगे बढ़ सकते हैं. मैंने वही रास्ता चुना और यहां तक आ गया.” अपनी यात्रा के बारे में पांडेय ने बताया, “मैं 17 अप्रैल को मुंबई से चला और पिंपलगांव पहुंचा. वहां मैंने 10,000 रुपये में 1,300 किलो तरबूज खरीदा और उसे एक छोटी गाड़ी पर लोड कराके मुंबई रवाना किया. मुंबई में एक फल वाले से तरबूज का सौदा मैंने पहले ही कर रखा था.” उन्होंने बताया, “मैंने पिंपलगांव में 40 किलोमीटर पैदल चलकर वहां प्याज के बाजार का अध्ययन किया और एक जगह अच्छी क्वालिटी का प्याज दिखने पर मैंने 2,32,473 रुपये में 25,520 किलो (9.10 रुपये प्रति किलो) प्याज खरीदा और 77,500 रुपये के भाड़े पर एक ट्रक बुक कर इस प्याज को उस पर लोड कराया और 20 अप्रैल को प्रयागराज के लिए निकल पड़ा.” पांडेय ने बताया कि वह 23 अप्रैल को प्रयागराज पहुंचे और ट्रक लेकर सीधे मुंडेरा मंडी गए जहां अढ़तिया ने नकद भुगतान करने से मना किया जिस पर वह प्याज लदा ट्रक लेकर अपने गांव कोटवा पहुंचे और वहां अपने घर पर पूरा माल उतरवा दिया. उन्होंने बताया कि अभी बाजार में सागर का प्याज आ रहा है और लॉकडाउन होने से भाव कम है, लेकिन सागर का प्याज खत्म होने और लॉकडाउन खुलने पर उन्हें नासिक से लाए गए प्याज का अच्छा भाव मिलने की उम्मीद है. प्रेम मूर्ति पांडेय ने मुंबई से यहां आने की सूचना धूमनगंज थाना में पुलिस को दे दी है और मेडिकल टीम ने उनकी कोरोना की जांच कर उन्हें घर में ही क्‍वारंटाइन में रहने को कहा है. धूमनगंज की टीपी नगर पुलिस चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कोटवा के प्रेम मूर्ति पांडेय शुक्रवार को धूमनगंज थाने पर आए थे और मेडिकल टीम द्वारा उनकी थर्मल स्कैनिंग की गई. उन्होंने बताया कि हालांकि प्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल टीम पांडेय को क्‍वारंटाइन करने को लेकर आज शाम कार्रवाई करेगी.