शनिवार, 30 मई 2020

थाना शाहगंज पुलिस द्वारा आपराधिक मानव वध से संबंधित वांछित दो अभियुक्तगण गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी व बांस का डंडा बरामद

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिर0 के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जौनपुर के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में मुझ प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह मय हमराह अधि0/कर्म0 द्वारा मु0अ0सं0 115/2020 धारा 323/504/506/308/304 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1. मूलचन्द पुत्र पुत्र स्व0 मुनेसर नि0 ताखापूरब थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 2. गोरई उर्फ सत्यप्रकाश पुत्र सूर्यभान नि0 बिलारमऊ थाना फूलपुर जनपद आजमगढ को आज दिनांक 29/05/2020 को समय 05.30 बजे थाना शाहगंज जौनपुर स्थित आजाद पुलिया के से गिरफ्तार किया गया, तथा उनकी निशांदेही पर उनके घर से उक्त घटना से संबंधित आलाआहनी एक अदद कुल्हाडी व एक अदद बांस का डंडा बरामद किये गये अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगेगा।


                 


आपराधिक इतिहास-     


मूलचन्द पुत्र पुत्र स्व0 मुनेसर नि0 ताखापूरब थाना शाहगंज जनपद जौनपुर


1.मु0अ0सं0 115/2020 धारा 323/ 504/ 506/308/304 भादवि शाहगंजजौनपुर।


गोरई उर्फ सत्यप्रकाश पुत्र सूर्यभान नि0 बिलारमऊ थाना फूलपुर जनपद आजमगढ   


आपराधिक इतिहास-


1.मु0अ0सं0 115/2020 धारा 323/ 504/ 506/308/304 भादवि शाहगंजजौनपुर।


बरामदगीः-


आला आहनी मुकदमा उपरोक्त एक अदद कुल्हाडी अभि0 मूलचंद उपरोक्त की निशांदेही से तथा एक अदद बांस का डंडा अभि0 गोरई उर्फ सत्यप्रकाश उपरोक्त की निशांदेही से । 


गिरफ्तारी करने वाली टीम-


1.श्री जयप्रकाश सिंहप्र0नि0 थाना शाहगंज जौनपुर।


2.उ0नि0 श्री शितलू राम  थाना शाहगंज जौनपुर।


3.का0 अश्विनी कुमार शर्मा, का0 विश्वाश पाण्डेय, का0 आशीष यादव,  का0 दुर्गेश कुमार, का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 नितेश तिवारीथाना शाहगंज जौनपुर।


थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त कपिल बिन्द गिरफ्तार

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.05.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जौनपुर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के कुशल निर्देशन में श्री सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, व श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर के नेतृत्व में उ0नि0 विजय गौंड मय हमराह का0 सुनिल यादव व का0 हिमांशु राव के मु0अ0सं0- 070/20 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पाक्सो से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त के तलाश में  क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिरखास ने आकर बताया की साहब


                                     


अभियुक्त कपिल बिन्द अपने के बाहर बैठा है, यह कह कर मुखबिर हट गया । कि इस सूचना पर उ0नि0 विजय गौड मय हमराह के अभियुक्त के घर पहुचे तो अभियुक्त अपने घर के बाहर मौजूद मिंला जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम कपिल बिन्द पुत्र दिनेश बिन्द नि0 धन्नेपुर थाना- लाइन बाजार, जौनपुर बताया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।   


 


थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

                                                   


पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के आदेश / निर्देश के बाबत अपराध व गैंगस्टर अधि0 के अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ  नि0 त्रिवेणी लाल सेन मय हमराह द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 29/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट में नामजद व वांछित अभियुक्त अमानुल्लाह पुत्ररजाउल्लाह निवासीरेहटी थाना जलालपुर जिला जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष को आज दिनाँक 29.05.2020को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है ।गिरफ्तारी करने वाली टीमः  नि0 त्रिवेणी लाल सेन, प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ जौनपुर।.का0 राजेन्द्र प्रसाद, कां0 आलोक सिंह, कां0 सर्वेश विक्रम यादव, कां0 अनिल सिहथाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।


 


           


थाना बदलापुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

                                         


जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.05.2020 को  थाना बदलापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त राकेश उर्फ चिल्लू पुत्र वुद्धन यादव ग्राम प्रानपट्टीथानाबदलापुर जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 422/20 धारा 147/148/323/504/506/308/427/304 भा0द0वि0 कीगिरफ्तारी मुखबिर की  सूचना पर  की गई। गिरफ्तार करने वाली टीमप्रभारी निरीक्षक राजेश यादव थाना बदलापुर जनपद जौनपुर । उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना बदलापुर जनपद जौनपुर  । का0 विपिन जायसवाल थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।


 


 


 


थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर  के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में कल दिनांक 28/5/20 को मु0अ0सं0 68/20 धारा 147/148/149/323/504/506/342/307/452/354/336/427 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।.जियालाल कन्नौजिया पुत्र मथई निवासी अमरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।राजभरत कन्नौजिया पुत्र मुन्नीलाल निवासी अमरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।


                                             


गिरफ्तारी करने वाली टीमउ0नि0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र, थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।.हे0का0 कमलेश कुमार यादव,हे0का0 मो0 आऱिफ थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।


बोलता कैमरा पूछता सवाल

 जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले मुसहर परिवारों/धरिकार परिवारों एवं अन्य गरीब परिवारों को दो चरणों में  खाद्यान्न राहत सामग्री की पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले कुल 9860 मुसहर परिवारों व 1198 धरिकार परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री का वितरण कराया जा चुका है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 9943 मुसहर परिवारों के अतिरिक्त हॉकर व पत्रकार बन्धु तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार 819 परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट से लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार बाहर से आये हुए व्यक्तियों जिन्हें कोरन्टाइन सेन्टर में निर्धारित अवधि पूर्ण कर अपने घरोें को जाने वाले 100 व्यक्तियों को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट से लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 21920 गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री से लाभान्वित किया जा चुका है।


 


संशोधित

जौनपुर  29 मई 2020 (सू0वि)-                          विज्ञप्ति संख्या- 08
            जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले मुसहर परिवारों/धरिकार परिवारों एवं अन्य गरीब परिवारों को दो चरणों में खाद्यान्न राहत सामग्री की पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले कुल 9860 मुसहर परिवारों व 1198 धरिकार परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री का वितरण कराया जा चुका है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 9943 मुसहर परिवारों के अतिरिक्त कुछ गरीब हॉकरों व कुछ गरीब पत्रकार बन्धुओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार 819 परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट से लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार बाहर से आये हुए व्यक्तियों जिन्हें कोरन्टाइन सेन्टर में निर्धारित अवधि पूर्ण कर अपने घरोें को जाने वाले 100 व्यक्तियों को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट से लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 21920 गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री से लाभान्वित किया जा चुका है।


 


दोनो विज्ञप्तियो को देखने से लगता है कि जिलापूर्ती अधिकारी महोदय जौनपुर समस्त कार्य हवा हवाई करते है इनका कार्यालय खुद ही सारे नियम को ताक पर रखता है और ए महाशय जनता को 1 मीटर दूरी बनाये रखने की सलाह देते है।


 


पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की सच्ची श्रद्धांजलि जरुरत मंदों की सेवा है

                                 


जौनपुर।पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को पुण्यतिथि पर भारत देश के लोगों ने याद किया और भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी जी का व्यक्तित्व और कृतित्व सदैव किसानों के लिए समर्पित रहा।कहां कि कोरोना काल में जब देश संकट से जूझ रहा हो ऐसे मे जरुरत मंदों की सेवा करना ही चौधरी जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। नोकरा, नेवढिया निवासी श्री दुबे शुक्रवार को स्व.चरण सिंह की पुण्यतिथि अवसर पर सीएलसी के महिला स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये हुए एक हजार मास्क को खरीदा और ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरत मंदों को घर,घर जाकर वितरित करने की बात कहीं।साथ ही उन्होंने कहां कि जनपद की महिला समूहों को आत्म निर्भर बनाने की जिम्मेदारी सभी की है।उन्होंने केन्द्र में पंजीकृत केरारबीर,राधारानी, कृष्णा आदि महिला समूहों से मास्क खरीदकर खुशी का अनुभव किया। इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शशि मोहन सिंह छेम राजीव पाठक,उषा राय आदि लोग उपस्थित रहे। 


चौंंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण : मृत मां को जगाने की कोशिश कर रहे बच्चे के वीडियो पर संंज्ञान लिया पटना हाईकोर्ट

                           


बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी मृत मां को जगाने की कोशिश कर रहे एक बच्चे के वीडियो पर गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस घटना को "चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए पटना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति एस कुमार की बेंच ने कहा कि इस घटना पर उच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप किया और तदनुसार इस खबर पर संज्ञान लिया और नोटिस जारी किया। । 28 मई, 2020 (पटना संस्करण) के टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक अखबार के लेख के माध्यम से सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एस कुमार द्वारा मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में यह घटना लाई गई। इसके बाद अपर महाधिवक्ता एस.डी. यादव जो वर्चुअल कोर्ट में उपस्थित थे, उन्हें इस बारे में बताया गया। पीठ ने कहा, "यदि समाचारों की सामग्री सही है, जिसमें से हमारे पास अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि अखबार का राष्ट्रीय प्रसार व्यापक रूप से चल रहा है, तो यह घटना चौंकाने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हमारे अधिकार क्षेत्र में भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत आता है और इस तरह हम समाचार सामग्री पर संज्ञान लेते हैं और नोटिस जारी करते हैं। " उसी के प्रकाश में, बेंच ने निम्नलिखित मुद्दों को तैयार किया है जिन पर तत्काल विचार के लिए रखे गए। (क) क्या शव का पोस्टमार्टम किया गया था? यदि हां, तो मौत का कारण क्या था? क्या महिला वास्तव में भूख से मर गई थी? (ख) क्या वह अपनी सहोदर के साथ अकेली यात्रा कर रही थी? यदि नहीं, तो उसके साथी कौन थे? (ग) कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने क्या कार्रवाई की है? (घ) सरकार द्वारा जारी किए गए रिवाज, परंपरा और निर्देशों के अनुसार मृतक के अंतिम अधिकार क्या थे? (छ) इन सबसे ऊपर, अब उन बच्चों / भाई-बहनों की देखभाल कौन कर रहा है, जिन्होंने दुर्भाग्य से अपनी मां को संकट के इन दिनों में खो दिया है? एस.डी. यादव, एएजी-आईएक्स को सभी मुद्दों पर निर्देश प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय में बिहार राज्य के लिए नामित स्थायी वकील से पता लगाना है कि क्या शीर्ष अदालत ने इस विशेष घटना का संज्ञान लिया है। इसके अतिरिक्त, वकील आशीष गिरी को एमिकस क्युरी के रूप में इस मामले में सहायता करने के लिए नियुक्त किया गया है। यह मामला गुरुवार को दोपहर 2.15 बजे सूचीबद्ध किया गया था। सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि मां मानसिक रूप से अस्थिर थी, उसकी प्राकृतिक मृत्यु हुई। यादव ने खंडपीठ को सूचित किया कि किसी भी जानकारी का पता नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि बोर्ड पर सूचीबद्ध होने के बावजूद, सर्वोच्च न्यायालय में नहीं पहुंचा था। उन्होंने आगे कहा कि समाचार रिपोर्ट आंशिक रूप से गलत थी। "मृतक मानसिक रूप से अस्थिर थी और सूरत (गुजरात) से अपनी यात्रा के दौरान उसकी प्राकृतिक मौत हो गई थी। इस तथ्य की सूचना उसके साथियों, उसकी बहन और बहनोई (बहन के पति, अर्थात् एम डी वज़ीर) ने दी थी। मृतक, जो अपने पति द्वारा निर्जन किया गया था, केवल एक बच्चा था। " यादव ने अदालत को सूचित किया कि महिला की मौत को रेलवे अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था, और बाद में वजीर के बयान को दर्ज करने के बाद, शव को घर ले जाने की अनुमति दी गई थी और कोई पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया था। कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई थी। अनाथ बच्चा मृतक की बहन की सुरक्षित अभिरक्षा और संरक्षकता में है। यादव ने अदालत को यह आश्वासन दिया कि यदि उन्हें सहायता की आवश्यकता है तो वह परिवार से पूछताछ के लिए अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे। बेंच ने यादव के बयानों को स्वीकार किया और कहा: "पूर्वोक्त बयान के मद्देनजर इस स्तर पर, सर्वोच्च न्यायालय में सरकारी वकील के बयान की प्रतीक्षा करते हुए हम विवेकपूर्ण ढंग से आगे कोई निर्देश जारी करने से बचते हैं, ताकि बच्चा सुरक्षित हाथोंं में हो।" यह मामला अब 3 जून को सूचीबद्ध किया गया है और संबंधित प्रधान सचिवों को अगली तारीख से पहले व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।


इंडिया" का नाम बदलकर " भारत" करो, ये अंग्रेजों की गुलामी का प्रतीक : सुप्रीम कोर्ट में याचिका

देश के नाम को इंडिया से " भारत" में बदलने की सीमा तक भारत के संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई स्थगित कर दी। जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस हृषिकेश रॉय की पीठ ने



मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अनुपलब्धता के कारण सुनवाई 2 जून के लिए स्थगित की। नमाह नामक व्यक्ति ने ये याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि देश को "मूल" और "प्रामाणिक नाम" भारत द्वारा मान्यता दी जानी चाहिए। याचिका वकील राज किशोर चौधरी के माध्यम से दायर की गई है।याचिकाकर्ता ने कहा है कि अनुच्छेद 1 में संशोधन यह सुनिश्चित करेगा कि इस देश के नागरिक अपने औपनिवेशिक अतीत को "अंग्रेजी नाम को हटाने" के रूप में प्राप्त करेंगे, जो एक राष्ट्रीय भावना पैदा करेगा। "समय अपने मूल और प्रामाणिक नाम से देश को पहचानने के लिए सही है, खासकर जब हमारे शहरों का भारतीय लोकाचार के साथ पहचानने के लिए नाम बदल दिया गया है .... वास्तव में इंडिया शब्द को भारत के साथ प्रतिस्थापित किया जाना हमारे पूर्वजों द्वारा स्वतंत्रता की कठिन लड़ाई को उचित ठहराएगा।याचिका से अंश याचिकाकर्ता का कहना है कि "इंडिया" नाम को हटाने में भारत संघ की ओर से विफलता हुई है जो "गुलामी का प्रतीक" है। वह कहते हैं कि इससे जनता को "चोट" लगी है, जिसके परिणामस्वरूप "विदेशी शासन से कठिन स्वतंत्रता प्राप्त स्वतंत्रता के उत्तराधिकारियों के रूप में पहचान और लोकाचार की हानि" हुई है। अपनी दलीलों को प्रमाणित करने के लिए, याचिकाकर्ता ने 15 नवंबर, 1948 को हुए संविधान के मसौदे का उल्लेख करते हैं, जिसमें संविधान के प्रारूप 1 के अनुच्छेद 1 पर बहस करते हुए एम अनंतशयनम अय्यंगर और सेठ गोविन्द दास ने "इंडिया" की जगह " भारत, भारतवर्ष, हिंदुस्तान" नामों को अपनाने की वकालत की थी।






बुधवार, 27 मई 2020

थाना सुरेरी पुलिस द्वारा गैरइरादतन हत्या के मुकदमें के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्वेक्षण मेSHO श्यामदास वर्मा एवंवरिष्ट उ0नि0 श्री रामानन्द मय हमराही हे0का0 प्रदीप कुमारथाना सुरेरी जनपद जौनपुर द्वारा दिनांक 18.05.20 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अं0सं0 26/20 धारा 147/323/504/506/308/304 भा0द0वि0 मे नामित अभियुक्त/अपचारी 1. नेहाल उर्फ डब्बू पुत्र अलीअहमद उम्र करीब 25 वर्ष 2. दानिश पुत्र अलीअहमद उम्र करीब 16 वर्ष  निवासीगण सरायडीह थाना सुरेरी जनपद जौनपुरको कारण गिरफ्तारी बताकर आज दिनांक 26.05.20 को पुलिस हिरासत लिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। उलेखनीय है कि दिनांक 18.05.20 को रात्रि करीब 19.00 बजे अभियुक्तउपरोक्त द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर डाक्टर समीम पुत्र अब्दुल कय्यूम को ईट पत्थर सिर मे से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था,जिससे डाक्टर समीम पुत्र अब्दुल कय्यूमकी मृत्यु दिनांक 20.05.20 को हो गयी ।



गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-



  1. नेहाल उर्फ डब्बू पुत्र अलीअहमद उम्र करीब 25 वर्ष ।

  2. एक अपचारी निवासीगण सरायडीह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-



  1. प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा , थाना सुरेरी जौनपुर।

  2. वरिष्ठ उ0नि0 रामानन्द, हे0का0 प्रदीप कुमार, रि0का0 राहुल यादव,रि0का0 सौरभ सिंह थाना सुरेरी जौनपुर।


थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 66/2020 धारा – 147/148/323/504/506/336/304 भादवि व 7 CLA Act से सम्बन्धित वांछित 7 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं  वांछित अपराधियो  के विरूद्ध  गिरफ्तारी विषयक अभियान के क्रम मे तथाअपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवंक्षेत्राधिकारी मड़ियाहू के कुशल निर्देशन/ पर्यवेक्षण मे  थानाध्यक्ष संतोषकुमार राय , प्रभारीपुलिस चौकी भाऊपुर उ0नि0  रामजी सैनी , एवं हमराह पुलिस बल मु0आ0 चन्द्र प्रताप सिंह , मु0आ0  पारसनाथ यादव,का0 विकाश कुमार यादव , का0 विनय कुमार पासवान मय सरकारी वाहन संख्या UP 62 AG 0143 के थाना  स्थानीय से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र , ईद त्यौहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था डियूटी , कोबिड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेश निर्देश के अनुपालन के क्रम मे तथा अन्य राजकीय कार्य से क्षेत्र मे भ्रमणशील था किमु0अ0सं0 66/2020धारा – 147/148/323/504/506/336/304  भादवि व 7 CLA Act थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुरघटना दिनांक 29.4.2020 ,  घटनास्थल बहद ग्राम जवन्सीपुर से सम्बन्धित नामजद व प्रकाश मे आये  वाछित अभियुक्तगण 1.नसीर अहमद पुत्र अफसर अली 2.रसीद अहमद पुत्र अफसर अली 3.आकीब अली पुत्र नसीर अहमद 4.औरंगजेब पुत्र नसीर अहमद 5.छांगुर उर्फ शारुक पुत्र जाकिर हुसैन 6.जुगनू उर्फ शमशाद पुत्र मो0 हनीफ 7. सरफराज अली पुत्र रोशनअली नि0गण जवन्सीपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर  के  विभिन्न सम्भावित स्थानो पर उपस्थित होने की सूचना द्वारा उचित माध्यम प्राप्त हुई। हम पुलिस जन आपस मे योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण दिनांक 9.5.2020 से वांछित चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस सतत प्रयासरत थी ।



गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-



  1. नसीर अहमद पुत्र अफसर अली

  2. रसीद अहमद पुत्र अफसर अली

  3. आकीब अली पुत्र नसीर अहमद

  4. औरंगजेब पुत्र नसीर अहमद

  5. छांगुर उर्फ शारुक पुत्र जाकिर हुसैन

  6. जुगनू उर्फ शमशाद पुत्र मो0 हनीफ

  7. सरफराज अली पुत्र रोशनअली नि0गण जवन्सीपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर।


पंजीकृत अभियोग-



  1. मु0अ0सं0 066/020 धारा – 147/148/323/504/506/336/304  भादवि  थाना नेवढिया जौनपुर।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -


1.उ0नि0  सन्तोष कुमार राय, थानाध्यक्ष  थाना नेवढिया जौनपुर ।


2.उ0नि0  रामजी सैनी चौकी प्रभारी भाऊपुर  थाना नेवढिया जौनपुर।


3.मु0आ0 चन्द्रप्रताप सिंह,मु0आ0 पारसनाथ यादव, का0 विकास कुमार यादव , का0 विनय कुमार पासवान थाना नेवढ़िया जौनपुर।


 


थाना जफराबाद पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मुकदमें की वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षकजनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देषन एवं क्षेत्राधिकारी नगर व थानाध्यक्ष जफराबाद उ0नि0मदनलाल के कुषल पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी उ0नि0 वरूणेन्द्र कुमार राय मय हमराह म0का0 रूची वर्मा व हे0का0 बद्रीनाथ मौर्य द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 55/2020 धारा 323,504,506,304,325 भादवि से सम्बन्धित वांछित चल रहे अभियुक्ता विमला देवी पत्नी रामबदन निषाद नि0 मलिकबहादुरपुर अहमदपुर, थाना जफराबाद जौनपुर को दिनांक 26.05.2020 को हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।


गिरफ्तार वांछित अभियुक्ता-



  1. विमला देवी पत्नी रामबदन निषाद नि0 मलिकबहादुरपुर, अहमदपुर थाना जफराबाद जौनपुर ।


      आपराधिक इतिहास अभियुक्ता



  1. मु0अ0सं0 55/2020 धारा 323,304,325,504,506 भादवि थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर।


      गिरफ्तारी करने वाल पुलिस टीम-



  1. उ0नि0 वरूणेन्द्र कुमार राय, चौकी प्रभारी जफराबाद, थाना जफराबाद, जौनपुर।

  2. हे0का0 बद्रीनाथ मौर्य, थाना जफराबाद, जौनपुर।

  3. म0का0 रूची वर्मा, थाना जफराबाद, जौनपुर।


 


 


 


 


 


थाना खेतासराय पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जौनपुरद्वारा अपराध एवम् अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे व  क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष व मय हमराह कर्म0गणद्वारादिनांक 26.05.2020 को मु0अ0स0 55/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप नि0अधि0 1986 थाना खेतासराय , जौनपुर मे चल रहे वांछित अभियुक्तगण 1. धर्मेन्द्र कुमार विन्द पुत्र मेवालाल विन्द 2. जितेन्द्र कुमार विन्द पुत्र मेवालाल विन्द 3. सेवालाल विन्द पुत्र जयराम विन्द 4. हरगुन गौतम पुत्र वंशलाल गौतम निवासीगण जमीन रुधौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया । अभि0गण उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधो पर अंकुश लगेगा । अभि0गण का आपराधिक इतिहास निम्नवत है।


आपराधिक इतिहास :-


1.धर्मेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र मेवालाल बिन्द निवासी जमीन रुधौली थाना खेतासराय जौनपुर।



  1. मु0अ0सं0 – 259/19 धारा 420,465,468,471 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम थाना खेतासरायजौनपुर।

  2. मु0अ0सं0 -269/19 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468 भादवि थाना खेतासराय जौनपुर।

  3. जितेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र मेवालाल बिन्द निवासी जमीन रुधौली थाना खेतासराय जौनपुर।

  4. मु0अ0सं0 – 259/19 धारा 420,465,468,471 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम   थाना खेतासरायजौनपुर।



  1. सेवालाल बिन्द पुत्र जयराम बिन्द निवासी जमीन रुधौली थाना खेतासराय जौनपुर।


1.मु0अ0सं0-224/19      धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 419,420 467,468 भादवि थाना        खेतासराय        जौनपुर।



  1. मु0अ0सं0-269/19 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468 भादवि थाना खेतासरायजौनपुर।


      3.मु0अ0सं0-034/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना खेतासरायजौनपुर।


 



  1. हरगुन गौतम पुत्र बंशलाल गौतम निवासी जमीन रुधौली थाना खेतासराय जौनपुर।


     1.मु0अ0सं0 – 259/19 धारा420,465,468,471 भादवि व  60 आबकारी अधिनियम थाना खेतासराय    जौनपुर।


 


गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –



  1. धर्मेन्द्र कुमार विन्द पुत्र मेवालाल विन्द उम्र 31 वर्ष ।

  2. जितेन्द्र कुमार विन्द पुत्र मेवालाल विन्द उम्र 24 वर्ष ।

  3. सेवालाल विन्द पुत्र जयराम विन्द उम्र 55 वर्ष ।

  4. हरगुन गौतम पुत्र वंशलाल गौतम उम्र 55 वर्ष । निवासीगण जमीन रुधौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।


 


गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य -



  1. उ0नि0 विजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष खेतासराय जनपद जौनपुर ।


2.उ0नि0 हरिशंकर यादव, उ0नि0 आशुतोष गुप्ता, हे0का0 विरेन्द्र कुमार यादव, का0 वीरेन्द्र यादव (CIO),का0 अमरनाथ यादव ,  का0 सतेन्द्र साह, का0 दिनेश सरोज, रि0का0 अंकित कुमार, म0रि0का0 राखी, म0रि0का0 संगम शर्मा, थाना खेतासराय जौनपुर।