1382000 किसानों की 2000 रुपये की चौथी किस्त पर संकट, डाटा सुधार का आज आखिरी मौका
गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के 13.82 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मिलने वाली 2000-2000 रुपये की चौथी किस्त संकट में है। इन किसानों के पंजीकरण में दर्ज नाम में गलतियां हुई हैं। इन किसानों को अपने आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुसार पंजीकरण सूची में नाम दुरुस्त कराना है।
हिन्दुस्तान खास
पीएम किसान योजना
30 नवंबर डाटा दुरुस्त करने की अंतिम तारीख
01 दिसंबर से मिलनी शुरू होगी चौथी किस्त
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के पीएफएमएस पोर्टल ने गोरखपुर और बस्ती मण्डल के 15.22 लाख किसानों का डाटा दुरुस्त करने के लिए भेजा था। मिली जानकारी के मुताबिक 23 नवंबर तक सिर्फ 1.39 लाख किसानों के नाम को आधार कार्ड के हिसाब से दुरुस्त किया जा सका। 30 नवंबर तक सभी किसानों का डाटा दुरस्त कर लिया जाता है तो एक साथ सभी के खाते में पीएम किसान निधि के अंतर्गत मिलने वाली 2000 रुपये की चौथी किस्त पहुंच जाएगी। अन्यथा किसान इस योजना से वंचित हो जाएंगे। योजना की दूसरी किस्त में आधार सीडिंग अनिवार्य नहीं था। लेकिन तीसरी किस्त के दौरान जब अनिवार्य किया गया तो बड़ी संख्या में किसान वंचित हो रहे थे। लिहाजा केंद्र सरकार ने इस शर्त पर छूट दी कि 30 नवंबर तक सभी की आधार सीडिंग कर दी जाएगी।
यहां कराएं डाटा दुरुस्त
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने किसानों का डाटा दुरुस्त कराने के लिए सुविधा प्रदान की है। किसान जनसेवा केंद्र (सीएससी) द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत नए पंजीकरण, आधार एवं अन्य अपडेटशन करा सकते हैं। यह कार्य PMKISHAN.GOV.IN के FARMERS CORNER लिंक पर किया जाएगा। सीएससी पर पंजीकरण के लिए सिर्फ 15 रुपये और अपडेशन एवं डाटा सुधार के लिए सिर्फ 10 रुपये का शुल्क देना है। सीएससी द्वारा बेनीफीशरी स्टेट्स पोर्टल पर निशुल्क चेक किया जाएगा।
खुद भी कर सकते हैं डाटा सुधार
एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करने वाले किसान डाटा सुधार, नया पंजीकरण एवं अपडेशन का कार्य स्वयं भी अपने मोबाइल पर कर सकते हैं। इसके अलावा सभी तहसीलों और ब्लाक पर कृषि बीज भंडार पर भी शिविर लगा कर नए पंजीकरण, डाटा अपडेशन और डाटा सुधार का कार्य किया जा रहा है।
जिलावार आधार डाटा सुधार की स्थिति
जिला- आधार सुधार- लंबित सुधार
कुशीनगर- 13930-243206
गोरखपुर- 24559- 234928
सिद्धार्थनगर- 09217- 205494
महराजगंज- 26172- 198532
देवरिया- 25685- 189731
बस्ती- 15243-188625
संतकबीरनगर- 6481-122083
कुल- 139287- 1382599
(आंकड़े 23 नवंबर तक)
''किसानों को चाहिए कि 30 नवंबर तक डाटा सुधार, नया पंजीकरण करा लें। ताकि चौथी किस्त मिलने में कोई दिक्कत न आए। कृषि विभाग के खण्ड कार्यालयों के अलावा सीएससी केंद्र पर भी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।''
डॉ ओमबीर सिंह उपनिदेशक कृषि