शनिवार, 25 जनवरी 2020

जौनपुर: खेतासराय क्रासिंग पर मालगाड़ी खड़ी रहने से घंटों फंसे रहे राहगीर

जौनपुर: खेतासराय क्रासिंग पर मालगाड़ी खड़ी रहने से घंटों फंसे रहे राहगीर











खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। शुक्रवार की सुबह स्टेशन पर मालगाड़ी रोकने से खेतासराय-दीदारगंज मार्ग एक घण्टा तक अवरुद्ध हो गया। स्कूल टाइम होने से कई स्कूली वाहन व आफिस जाने वाले लोग फंस गये। दो ट्रेनें गुजरने के बाद लगभग दस बजे गेट खुलने पर सड़क यातायात चालू हुआ।


वाराणसी-फैजाबाद रेल मार्ग पर सुबह पौने नौ बजे जौनपुर की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी के चलते रेलवे क्रासिंग का गेट संख्या 55 सी बंद कर दिया गया। गेट बंद होने पर चार पहिया वाहनों को गेट के दोनों तरफ रुकना पड़ गया। लेकिन बाइकर्स गेट के बगल से निकल जाते रहे। तभी जौनपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी क्रासिंग पर आकर खड़ी हो गयी। जिससे बाइक सवारों को रुकना पड़ा।


पौने दस बजे मालगाड़ी गुजरने के बाद 10 बजकर 50 मिनट पर गेट खुला तो पहले निकलने की होड़ में मारामारी की नौबत आ गयी। इसके दस मिनट बाद 11 बजे गेट पर लगा जाम खत्म हुआ।














  •  

  •  

  •  

  •  




जौनपुर: मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान-दान

जौनपुर: मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान-दान


मौनी अमावस्या पर्व पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने आदिगंगा गोमती में स्नान कर मंदिरों में पूजन अर्चन किया। जबकि बहुत से श्रद्धालु संगम पर स्नान करने प्रयागराज गए हुए हैं। अमावस्या पर्व पर जगह जगह श्रीराम चरित मानस पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।


शहर में आदिगंगा गोमती के हनुमान घाट, विसर्जन घाट, गोपीघाट, सूरजघाट, गोकुल घाट, गूलरघाट, अचला देवी घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजन अर्चन किया।


मौनी अमावस्या पर स्नान करके श्रद्धालुओं ने घाट पर संकल्प लेकर दान पुण्य किया। घर जाकर ब्राह्मणों को भोजन भी कराया। बहुत से लोगों ने स्नान के बाद गोदान भी किया।


शास्त्रों के अनुसार माघ मास में प्रमुख तीर्थो में विशेष रूप से प्रयागराज त्रिवेणी में गंगा स्नान से विशेष फल की प्राप्ति होती है। भविष्यपुराण के अनुसार इस मास में सूर्योदय से पूर्व स्नान करने से सभी पातक दूर हो जाते है। ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञ ड.टीपी त्रिपाठी का कहना है कि अमावस्या ऐसी तिथि है जब सूर्य और चन्द्रमा एक सीध में होते हंै। इसलिये इस दिन किया गया स्नान, दान व पूजा-व्रतादि विशेष फल देते हैं। नारद पुराण के अनुसार इस दिन पार्वण विधि से श्राद्ध, दान, ब्राह्मण भोजन, गोदान को अत्यन्त पुण्यदायी कहा गया है।


नहीं चलाई गई मेला स्पेशल ट्रेन


जौनपुर। इस वर्ष मौनी अमावस्या पर प्रयागराज स्थित संगम पर त्रिवेणी स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान रेल महकमे ने नहीं रखा। मेला स्पेशल ट्रेन नहीं चलने से स्नानार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। एक मात्र एजे पैसेन्जर ही यात्रियों का सहारा बनी। जबकि हर साल माघ मेला हो या कुम्भ स्नान, मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जाती थी। इस सम्बंध में जौनपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि अभी बसंत पंचमी का स्नान बाकी है। तब तक मेला स्पेशल चलाए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम को प्रयागराज से चलकर एक मेला स्पेशल ट्रेन स्नानार्थियों को लेकर आएगी जो रातभर जंक्शन पर रुकने के बाद सुबह प्रयागराज के लिए रवाना होगी।


जौनपुर: सीडीओ ने दो पंचायत अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

जौनपुर: सीडीओ ने दो पंचायत अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण


ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान खामी मिलने पर मातहतों को फटकार लगायी। कम्प्यूटर कक्ष, एडीओ पंचायत कक्ष, मनरेगा सेल कक्ष सहित अन्य पटल की जांच की। ब्लाक मुख्यालय के पश्चिम आवासीय जर्जर भवन को जल्द से जल्द बनवाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह को निर्देश दिया। निरीक्षण के पश्चात ब्लाक के सभागार में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों के संग सीडीओ ने समीक्षा किया। जिसमें बारी बारी से सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों से पंचायत वार बनवाये गए शौचालय , प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास की जानकारी ली। मुख्यमंत्री आवास व शौचालय में प्रगति रिपोर्ट धीमी पाए जाने पर दो ग्राम विकास अधिकारी अरुण यादव व दिनेश राजभर से स्पष्टीकरण मांगा और खण्ड प्रेरक धर्मेन्द्र सिंह को चेतावनी देकर छोड़ दिया। समीक्षा बैठक में मौजूद सभी ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सीडीओ ने हिदायत दिया कि अगर किसी भी ग्राम पंचायत में आवास व शौचालय के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता पायी गयी तो कार्रवाई की जाएगी। जल्द से जल्द सभी ग्राम पंचायतों में अपूर्ण कामों को पूरा करने का निर्देश भी दिया। लगभग तीन घण्टे सीडीओ थे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह (मखड़ू), खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


अब 250 रुपये से खोले जा सकेंगे सुकन्या योजना के खाते

अब 250 रुपये से खोले जा सकेंगे सुकन्या योजना के खाते











एक ओर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर समाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। घर-परिवार में जन्म लेने वाली बेटी के भविष्य को लेकर भारत सरकार ने काफी समय पहले सुकन्या योजना चालू की थी। इस योजना में जन्म लेने वाली बेटियों के नाम से खाते खुलवाए गए थे। अब सुकन्या योजना के खाते खुलवाने में कुछ बदलाव किया गया है। अभी तक इस योजना में खाता खोलने के लिए एक हजार रुपये की धनराशि जमा करनी पड़ती थी। मगर अब सुकन्या खाता खोलने के लिए सिर्फ 250 रुपये ही जमा करने होंगे। इससे सुकन्या योजना का लाभ अधिकाधिक मिल सकेगा। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी अभियान की शुरुआत की थी, जिसके तहत सुकन्या योजना लांच की गई थी, जिसमें शून्य से दस साल की बेटी का खाता खोला जा सकता है। इस योजना में अभिभावकों ने अपनी बेटियों के नाम खाता खोलकर  लाभ अर्जित किया। शुरुआती दौर में सुकन्या योजना में बेटी के नाम खाता खोलने के लिए एक हजार रुपये की धनराशि तय थी, जिसमें बदलाव कर दिया गया। अब सुकन्या योजना में प्रत्येक खाता खोलने पर अभिभावक को सिर्फ 250 रुपये ही जमा करने होंगे। इस बदलाव से सुकन्या योजना के खातों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकेगी। इस योजना में शून्य से दस साल तक की आयु की बालिका के नाम से खाता खुल सकता है, जो डाक विभाग और किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में सुविधा उपलब्ध है।


प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर परमानंद ने बताया कि अब सुकन्या योजना में खाता खोलने के नियम में बदलाव हुआ है। खाता खोलने के लिए 250 रुपये रखे गए हैं। इससे खाता खोलने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। योजना का लाभ परिवार को आसानी से मिल सकेगा। जनपद में सुकन्या योजना में करीब 25 हजार खाता है। उन्होंने बताया कि खाता में प्रत्येक वर्ष 250 रुपये जमा करना जरूरी है। अगर धनराशि जमा नहीं होती है, तो अगले साल पचास रुपये पेनाल्टी लगेगी। सुकन्या खाता खोलने के लिए माता अथवा पिता की दो आईडी जमा करनी होती है। इसके बाद बालिका के नाम खाता खोल दिया जाता है। जनपद में 14 उप डाकघर व 142 शाखा डाकघर संचालित हो रहे हैं।   














  •  

  •  

  •  

  •