शनिवार, 25 जनवरी 2020

जौनपुर: सीडीओ ने दो पंचायत अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

जौनपुर: सीडीओ ने दो पंचायत अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण


ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान खामी मिलने पर मातहतों को फटकार लगायी। कम्प्यूटर कक्ष, एडीओ पंचायत कक्ष, मनरेगा सेल कक्ष सहित अन्य पटल की जांच की। ब्लाक मुख्यालय के पश्चिम आवासीय जर्जर भवन को जल्द से जल्द बनवाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह को निर्देश दिया। निरीक्षण के पश्चात ब्लाक के सभागार में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों के संग सीडीओ ने समीक्षा किया। जिसमें बारी बारी से सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों से पंचायत वार बनवाये गए शौचालय , प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास की जानकारी ली। मुख्यमंत्री आवास व शौचालय में प्रगति रिपोर्ट धीमी पाए जाने पर दो ग्राम विकास अधिकारी अरुण यादव व दिनेश राजभर से स्पष्टीकरण मांगा और खण्ड प्रेरक धर्मेन्द्र सिंह को चेतावनी देकर छोड़ दिया। समीक्षा बैठक में मौजूद सभी ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सीडीओ ने हिदायत दिया कि अगर किसी भी ग्राम पंचायत में आवास व शौचालय के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता पायी गयी तो कार्रवाई की जाएगी। जल्द से जल्द सभी ग्राम पंचायतों में अपूर्ण कामों को पूरा करने का निर्देश भी दिया। लगभग तीन घण्टे सीडीओ थे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह (मखड़ू), खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।