हाईस्कूल परीक्षा में तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाए
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शनिवार को सचल दस्ते ने तीन फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। आरोप है कि तीनों उम्र कम करने के लिए दोबारा हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा दे रहे थे। इनके आधार कार्ड व प्रवेश पत्र में दर्ज जन्मतिथि में काफी अंतर पाया गया। जिले में सुबह की पाली में प्रात: आठ से 11.15 बजे तक हाईस्कूल के अंग्रेजी व इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली की परीक्षा सिर्फ 179 केन्द्रों पर हुई। इसमें गृह विज्ञान, व्यापारिक संगठन, वाणिज्य विषय की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 92 हजार 569 परीक्षार्थियों में 85 हजार 758 ने परीक्षार्थी दी जबकि 6811 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।जिला मुख्यालय से गए सचल दस्ता टीम नंबर नौ के प्रभारी राजेश विश्वकर्मा ने महराजगंज ब्लाक के जनता इं.कालेज दुर्गदेव गद्दोपुर में हाईस्कूल प्रथम पाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा में छापेमारी की तो हड़कम्प मच गया। उन्होंने कक्ष संख्या सात से दो ऐसे परीक्षार्थियों को पकड़ा जो हाईस्कूल की परीक्षा दोबारा दे रहे थे। पकड़े गए परीक्षार्थी महेश कुमार यादव पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना कुड़ेभार जनपद सुलतानपुर और मोहम्मद अरशद पुत्र मेढ़ईराम निवासी ग्राम हुसैनगंज थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर के निवासी हैं। दोनों परीक्षार्थियों के आधार कार्ड व प्रवेश पत्र पर दर्ज जन्मतिथि में काफी अंतर पाया गया। उसका मिलान करते हुए कड़ाई से पूछताछ हुई तो दोनों छात्रों ने फर्जी तरीके से दोबारा परीक्षा में शामिल होने की बात कुबूल की। सचल दल प्रभारी राजेश विश्वकर्मा ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक विनय कुमार सिंह ने महराजगंज थानाध्यक्ष अंगद तिवारी को मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया। तीसरे परीक्षार्थी को खुद डीआईओएस प्रवीण मणि त्रिपाठी ने जयराम सिंह इंटर कालेज कोहड़ा बड़ेरी में पकड़ा है। रंजना यादव नामक एक छात्रा हाईस्कूल की दोबारा परीक्षा देते हुए पकड़ी गई। जिसके बाद देर शाम को तीनों परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जनता इं. का. चितांव में सचल दल संतोष विश्वकर्मा की टीम ने एक नकलची छात्र को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ कर रिस्टीकेट कर दिया है। बाक्स हाईस्कूल नहीं, स्नातक कर चुकी है रंजना बरसठी। बरसठी ब्लाक के जयराम सिंह इं. कालेज कोहड़ा बड़ेरी में हाईस्कूल की दोबारा परीक्षा देते जालसाजी में पकड़ी गई छात्रा रंजना यादव पुत्री ब्रहमचारी प्रसाद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में बरसठी थाने के प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथूपुर जमैथा निवासी रंजना यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और बीए कर चुकी है। मेरिट बढ़ाने के लिए परिजनों के कहने पर यह जालसाजी कर रही थी। केन्द्र व्यवस्थापक सुरेश चन्द्र त्रिपाठी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में डीआईओएस प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गोपनीय सूचना डीएम दिनेश कुमार सिंह को मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।