रविवार, 23 फ़रवरी 2020

मैराथन दौड़ में वाराणसी के मनीष ने मारी बाजी

मैराथन दौड़ में वाराणसी के मनीष ने मारी बाजी


गोल्हनामऊ बाजार से सुजानगंज तक 10 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन शनिवार को किया गया। मैराथन दौड़ में कुल 128 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें चार लड़कियां भी थीं। राय हरिश्चन्द्र सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित मैराथन के पुरुष वर्ग में वाराणसी के मनीष यादव प्रथम रहे। महिला वर्ग में सिंगरामऊ की दीपिका कुमारी ने बाजी मारी।


मैराथन दौड़ शुरू होने से पहले गाजे-बाजे के साथ धावकों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी के नीतेश कुमार द्वितीय एवं राजीव पटेल तृतीय रहे। महिला वर्ग में सिंगरामऊ की दीपिका कुमारी प्रथम और साधना मिश्र द्वितीय रही। विजेताओं को साइकिल व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में भाजपा नेता विनय सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। वंशीधर शर्मा, शशि तिवारी, झल्लूराम पटेल ने भी विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता राय हरिश्चन्द्र सिंह एवं संचालन डा. प्रमोद सिंह ने किया। इस अवसर पर जयप्रकाश मिश्र, शेरबहादुर सिंह, कृपाशंकर यादव, सौरभ तिवारी, प्रदीप शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे।