जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पूर्व मा.विद्यालय फत्तूपुर में बने शेल्टर होम, ग्राम पंचायत चांदपुर तथा भरसवॉ में मनरेगा के तहत कराए जा रहे हैं कार्यों का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी ने अस्थाई गौशाला चांदपुर प्रथम का भी निरीक्षण किया । मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए । उन्होंने वहां काम कर रहे हैं मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरित किए तथा ग्राम प्रधान अरविन्द सिंह द्वारा सभी मजदूरों को 05 किलो चावल मुफ्त दिया गया । डमरूआ की ग्राम प्रधान मंजु तिवारी द्वारा 10 कुन्तल भूसा गौशाला में दान हेतु जिलाधिकारी की उपस्थिति में दिया गया।
हकीकत एक्सप्रेस हिंदी दैनिक समाचार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। जिसमे सामान्य खबरो के साथ साथ अपराधिक खबरे, खोजी खबरे, गाव गिरांव की खबरे, समाज मे घटित हो रही नित नई खबरो को संकलित कर प्रकाशित करने का कार्य हकीकत एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाता है।