हकीकत एक्सप्रेस हिंदी दैनिक समाचार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। जिसमे सामान्य खबरो के साथ साथ अपराधिक खबरे, खोजी खबरे, गाव गिरांव की खबरे, समाज मे घटित हो रही नित नई खबरो को संकलित कर प्रकाशित करने का कार्य हकीकत एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाता है।
गुरुवार, 14 मई 2020
बोलता कैमरा पूछता सवाल?
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय यह तस्वीर जिलापूर्ती अधिकारी कार्यालय मे राशन कार्ड पर नाम चढ़वाने वाले लोगो की है इन कर्मचारियो से इतना सट कर काम कराने वाले कार्ड धारक नही है। क्या यह सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन नही है? इन पर क्या कार्यवाही होगी?