सोमवार, 4 मई 2020

ग्राम छतौरा विकास खण्ड खुटहन के किसान द्वारा कम्युनिटी किचन हेतु दिये गये सामान

ग्राम छतौरा विकास खण्ड खुटहन के किसान दिलीप कुमार मिश्रा द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत गरीबों एवं असहायों के लिए 03 कुंतल कद्दू, 60 किलो प्याज, 55 किलो आलू, 10 किलो हरी मिर्च, 25 किलो टमाटर, 03 किलो धनिया तथा 25 किलो नमक सदर तहसील की कम्युनिटी किचन में उप जिलाधिकारी सदर को उपलब्ध कराया।