गोपालगंज. कोरोना त्रासदी (Corona Crisis) को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच संघर्ष के कई किस्से सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा शुकवार को बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) से आया जहां दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ एक परिवार जयपुर से पैदल चलकर पहुंचा. गोपालगंज के जलालपुर चेकपोस्ट पर एक दम्पति अपने दो मासूम बच्चो के साथ 5 दिनों तक पैदल चलकर पंहुचा. इस दम्पति के पास न तो खाने के लिए पैसे बचे थे और न ही दवा खरीदने के लिए.
तीन महीने पहले ही रोजगाए के लिए गए थे जयपुर
राजस्थान के जयपुर से चलकर यह परिवार आज यूपी की सीमा से सटे गोपालगंज के जलालपुर चेकपोस्ट पर पंहुचा. इस परिवार में मां और पिता के साथ उनके 4 साल और 6 साल के मासूम बेटे भी शामिल थे जो लगातार 5 दिनों से पैदल चलकर यहां तक पहुंचे थे. 35 वर्षीय महेश राय बिहार के वैशाली के रहने वाले हैं वो अपनी पत्नी विभा देवी और दो बेटों के साथ 3 महीने पहले ही जयपुर में नौकरी करने गए थे. वहां वो शटरिंग का काम करते थे. अभी उन्हें काम करते हुए महज कुछ सप्ताह ही हुए थे तभी देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन हो गया.