शुक्रवार, 1 मई 2020

मई दिवस- अन्र्तराष्ट्रीय मजदूर एकता दिवस

मजदूर दिवस आजमगढ़ के तत्वावधान में मई दिवस का कार्यक्रम सामायिक कारवाॅ रैदोपुर स्थित कार्यालय पर प्रतीक रूप से सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मजदूर नेताओं को पुष्प अर्पित कर संदीप द्वारा क्रान्तिकारी गीत से श्रधांजलि दी गयी। वीडियो/आडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से कर्मचारी शिक्षक नेताओं तथा छात्रों-नौजवानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं, मजदूर नेताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभायी। डा0वी0एन0गौड़ ने कहा कि दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा आज इस रूप में साकार दिख रहा है कि पूरी दुनिया में मजदूर वर्ग कोरोना संकट के कारण गम्भीर आर्थिक बदहाली में जा चुका है। लेकिन इस विकट परिस्थिति में वह अपने शक्तियों का प्रर्दशन नहीं कर पा रहा है। मजदूर एकता की हम आकाक्षां करते हैं।



      हवलदार यादव ने मजदूर दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश में मजदूरों की स्थिति बेहद चिन्ताजनक है। पूजीवादी व्यवस्था और सत्तारूढ़ सरकार केवल कोरे नारे लगाकर मजदूरों को बहका रही है। 


      डा0 रवीन्द्र नाथ राय ने कहा कि समाज के दोनों उत्पादक शक्तियाॅ-कृषि और औद्योगित क्षेत्रों में काम करने वाली, आज के पूजीवादी व्यवस्था में भयंकर अर्थिक तबाही झेल रही है जबकि देश के बड़े-बड़े पूजीपति विश्व स्तर के पूजीपतियों में अपनी रैंक बढ़ा रहे हैंै। शिक्षक कर्मचारी संघ के संयोजक वशिष्ठ सिंह ने शिकागो के शहीदों को श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देशभर के करोड़ो मजदूर भूख व सामाजिक असुरक्षा के दलदल में फंस गये हैं और पूजीप्रति वर्ग कोरोना जैसे महामारी के संकट काल में भी मुनाफा इकट्ठा करनें के चक्कर में पड़ा हुआ है। छात्र नेता राहुल पूंजीवादी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुनिया की सारी उन्नति, अट्टालिकाओं से लेकर चमचमाती गाड़ियो तक मजदूर वर्ग के श्रम से तैयार हुई है। जबकि उसके पास खाने का ठिकाना नहीं है। रिलीफ कमेटी के अनीस भाई ने कहा कि देश के कोने-कोने में फसे हुए मजदूरों को सुरक्षित तौर पर उनके घर पहंुचाने और उन्हे समुचित बेरोजगारी भत्ता देने की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। बीड़ी मजदूर नेता काम0 बैजनाथ ने कहा कि कोरोन संकट के समय में बड़े-बेड़े पूजीपतियो की 68हजार से अधिक की कर्जमाफी देश की गरीब जनता व मजदूरों के साथ अन्याय है।


माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय महामंत्री इन्द्रासन सिंह नवोदय विद्यालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश राय किसान संग्राम समिति के नेता रामाश्रय यादव ओम प्रकाश भारती जनवादी लोक मंच के कन्हैया लाल यादव अनिल चर्तुवेदी आदि ने टेलीफोन से मजदूर दिवस के कार्यक्रम की सफलताये की सुभकामनाये भेजी। कार्यालय पर उपस्थित साथियों ने मजदूर दिवस के अवसर पर नारा लगाया- कोरोना वायरस से लड़ेगे- मानव जाति को बचायेगें।