मेरठ. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन के सख्ती से पालन कराने के निर्देश पुलिस को दे रखे है. हालांकि पुलिस की सख्ती के बावजूद कानपुर, आगरा और मेरठ में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने प्रशासन की हवा खराब कर दी है. यही नहीं, लॉकडाउन के दौरान पुलिस की दरियादिली के तमाम फोटो ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है, लेकिन मेरठ पुलिस (Meerut Police)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है.
ये है पूरा मामला
मेरठ पुलिस का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर कई लोगों को गुस्सा आ गया. यह वीडियो करीब 40 सेकंड का है और मेरठ के सराय बेहलीम इलाके का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की एक टुकड़ी गली से निकलते हुए रास्ते में खड़े सब्जी के ठेलों को पलटती दिख रही है. जबकि इस दौरान कुछ सब्जियां नाली में में गिर जाती हैं. वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद लोग कर रहे हैं कि एक तरफ लोगों को खाना नसीब नहीं हो रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस इस प्रकार की हरकत कर रही है. कई लोगों ने इस पुलिस की शर्मनाक हरकत करार दिया है.
हकीकत एक्सप्रेस हिंदी दैनिक समाचार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। जिसमे सामान्य खबरो के साथ साथ अपराधिक खबरे, खोजी खबरे, गाव गिरांव की खबरे, समाज मे घटित हो रही नित नई खबरो को संकलित कर प्रकाशित करने का कार्य हकीकत एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाता है।