आंबेडकर तिराहे पर चक्काजाम कर किया प्रदर्शन
पुलिस उत्पीड़न के विरोध में दीवानी न्यायालय के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अम्बेडकर तिराहे पर चक्काजाम कर वकील धरने पर बैठ गए। चार घंटे तक कचहरी मार्ग अवरुद्ध रहा। एम्बुलेंस व स्कूली वाहनों के अलावा किसी को भी नहीं जाने दिया गया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी व एडिशनल एसपी ने अधिवक्ताओं से वार्ता की। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।अधिवक्ता एसपी को को बुलाने पर अड़े रहे। साढे तीन बजे जाम समाप्त हुआ। अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शुक्रवार को साढ़े दस बजे तक पुलिस अधीक्षक अधिवक्ताओं से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर दोषी थानेदारों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करते तो हाइवे जाम कर दिया जाएगा। अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। मालूम हो कि मडि़याहूं क्षेत्र टेकारडीह निवासी अधिवक्ता शिवम सिंह व जफराबाद क्षेत्र के करमही निवासी सुनील मिश्र ने पुलिस के खिलाफ संघ को प्रार्थना पत्र दिया था कि थाने पर ले जाकर उन्हें गाली देते हुए पीटा गया। लाकअप में बंद करने का आरोप लगाया है। आये दिन वकीलों पर हो रहे पुलिसिया उत्पीड़न से वकील आर पार का मन बना लिया है। वकील दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने का मांग किए।