जीएनएम की छात्रा हुई जहरखुरानी का शिकार, मौत
आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र स्थित खुजरवा गांव निवासी जीएनएम की छात्रा गुरुवार को जहरखुरानों की शिकार हो गयी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों को सूचना दे दी गयी है। 21 वर्षीय सिम्पल नामक छात्रा पूर्वान्ह 10 बजे अपने 14 साल के भाई के साथ आटो से जिला अस्पताल पहुंची थी। उसे उल्टी की शिकायत थी। इलाज के दौरान दो घंटे बाद उसकी मौत हो गयी। बहन की मौत से सदमे में आया भाई कुछ भी बताने की स्थिति नहीं है।जानकारी के अनुसार तरवां (आजमगढ़)थानाक्षेत्र के खजुरवा गांव निवासी छात्रा सिम्पल खरवार 21 पुत्री विवेक खरवार दिल्ली जीएनएम की परीक्षा देने गयी थी। उसके साथ में उसका छोटा भाई शिवम था। परीक्षा देने के बाद दोनों किसी ट्रेन में सवार होकर वापस घर आ रहे थे। छोटे भाई शिवम के अनुसार कानपुर में उसकी बहन चाय पी। इसके बाद उसे उल्टी शुरू हो गयी। तवीयत अधिक खराब होने पर टेम्पो में बैठकर अस्पताल आयी। यहां इलाज चल रहा था कि मौत हो गयी। परिवार के लोगों को शिवम के मोबाइल से फोन कर घटना की जानकारी दे दी गयी थी। अस्पताल वालों ने छात्रा की लाश को शवगृह में रखवा दिया। शाम तक पीएम के लिए मेमो कोतवाली नहीं पहुंचा था और न ही मृतकों के रजिस्टर में ही छात्रा का नाम अंकित था। बदहवास भाई सिर्फ इतना बता पाया कि किसी ट्रेन से दिल्ली से आया लेकिन ट्रेन का नाम नहीं मालुम। रेलवे पुलिस भी नहीं बता पायी कि वह किस ट्रेन आयी थी। बस इतना पता है कि वह दिल्ली से ट्रेन से आयी है। इलाज करने वाले डाक्टर डीएस कुमार ने बताया कि छात्रा के शरीर में जहर फैल गया था। अब उसने खुद खाया या फिर किसी ने किसी चीज में खिला दिया था। यह पीएम के बाद ही पता चल पाएगा।