रविवार, 23 फ़रवरी 2020

मैराथन दौड़ में वाराणसी के मनीष ने मारी बाजी

मैराथन दौड़ में वाराणसी के मनीष ने मारी बाजी


गोल्हनामऊ बाजार से सुजानगंज तक 10 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन शनिवार को किया गया। मैराथन दौड़ में कुल 128 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें चार लड़कियां भी थीं। राय हरिश्चन्द्र सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित मैराथन के पुरुष वर्ग में वाराणसी के मनीष यादव प्रथम रहे। महिला वर्ग में सिंगरामऊ की दीपिका कुमारी ने बाजी मारी।


मैराथन दौड़ शुरू होने से पहले गाजे-बाजे के साथ धावकों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी के नीतेश कुमार द्वितीय एवं राजीव पटेल तृतीय रहे। महिला वर्ग में सिंगरामऊ की दीपिका कुमारी प्रथम और साधना मिश्र द्वितीय रही। विजेताओं को साइकिल व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में भाजपा नेता विनय सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। वंशीधर शर्मा, शशि तिवारी, झल्लूराम पटेल ने भी विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता राय हरिश्चन्द्र सिंह एवं संचालन डा. प्रमोद सिंह ने किया। इस अवसर पर जयप्रकाश मिश्र, शेरबहादुर सिंह, कृपाशंकर यादव, सौरभ तिवारी, प्रदीप शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे।


ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली आपूर्ति ठप

ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली आपूर्ति ठप


















उत्तरी छोर पर स्थित एक निजी स्कूल के सामने स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर में शनिवार शाम आग लग गयी। आग से ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों में अफरातफरी मच गयी। प्रत्यक्षर्दिशयों के अनुसार यहां 250 केवीए के ट्रांसफार्मर के पास शाम छह बजे चिंगारी निकल रही थी। देखते ही देखते उसने भीषण रूप ले लिया। जानकारी होने पर विद्युत कर्मचारियों ने अहिरोपरशुरामपुर विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति बंद कराई। लोगों ने मिट्टी व बालू से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर जलकर नष्ट हो चुका था। विभागीय कर्मचारी के अनुसार शुक्रवार रात आकाशीय बिजली से ट्रांसफार्मर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे उसका तेल इधर-उधर फैल गया था। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लग गयी। ट्रांसफार्मर जलने से इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।














  •  

  •  

  •  

  •  











हाईस्कूल परीक्षा में तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाए

हाईस्कूल परीक्षा में तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाए


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शनिवार को सचल दस्ते ने तीन फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। आरोप है कि तीनों उम्र कम करने के लिए दोबारा हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा दे रहे थे। इनके आधार कार्ड व प्रवेश पत्र में दर्ज जन्मतिथि में काफी अंतर पाया गया। जिले में सुबह की पाली में प्रात: आठ से 11.15 बजे तक हाईस्कूल के अंग्रेजी व इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली की परीक्षा सिर्फ 179 केन्द्रों पर हुई। इसमें गृह विज्ञान, व्यापारिक संगठन, वाणिज्य विषय की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 92 हजार 569 परीक्षार्थियों में 85 हजार 758 ने परीक्षार्थी दी जबकि 6811 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।जिला मुख्यालय से गए सचल दस्ता टीम नंबर नौ के प्रभारी राजेश विश्वकर्मा ने महराजगंज ब्लाक के जनता इं.कालेज दुर्गदेव गद्दोपुर में हाईस्कूल प्रथम पाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा में छापेमारी की तो हड़कम्प मच गया। उन्होंने कक्ष संख्या सात से दो ऐसे परीक्षार्थियों को पकड़ा जो हाईस्कूल की परीक्षा दोबारा दे रहे थे। पकड़े गए परीक्षार्थी महेश कुमार यादव पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना कुड़ेभार जनपद सुलतानपुर और मोहम्मद अरशद पुत्र मेढ़ईराम निवासी ग्राम हुसैनगंज थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर के निवासी हैं। दोनों परीक्षार्थियों के आधार कार्ड व प्रवेश पत्र पर दर्ज जन्मतिथि में काफी अंतर पाया गया। उसका मिलान करते हुए कड़ाई से पूछताछ हुई तो दोनों छात्रों ने फर्जी तरीके से दोबारा परीक्षा में शामिल होने की बात कुबूल की। सचल दल प्रभारी राजेश विश्वकर्मा ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक विनय कुमार सिंह ने महराजगंज थानाध्यक्ष अंगद तिवारी को मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया। तीसरे परीक्षार्थी को खुद डीआईओएस प्रवीण मणि त्रिपाठी ने जयराम सिंह इंटर कालेज कोहड़ा बड़ेरी में पकड़ा है। रंजना यादव नामक एक छात्रा हाईस्कूल की दोबारा परीक्षा देते हुए पकड़ी गई। जिसके बाद देर शाम को तीनों परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जनता इं. का. चितांव में सचल दल संतोष विश्वकर्मा की टीम ने एक नकलची छात्र को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ कर रिस्टीकेट कर दिया है। बाक्स हाईस्कूल नहीं, स्नातक कर चुकी है रंजना बरसठी। बरसठी ब्लाक के जयराम सिंह इं. कालेज कोहड़ा बड़ेरी में हाईस्कूल की दोबारा परीक्षा देते जालसाजी में पकड़ी गई छात्रा रंजना यादव पुत्री ब्रहमचारी प्रसाद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में बरसठी थाने के प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथूपुर जमैथा निवासी रंजना यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और बीए कर चुकी है। मेरिट बढ़ाने के लिए परिजनों के कहने पर यह जालसाजी कर रही थी। केन्द्र व्यवस्थापक सुरेश चन्द्र त्रिपाठी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में डीआईओएस प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गोपनीय सूचना डीएम दिनेश कुमार सिंह को मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।


SSC Phase-8 भर्ती 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने 1355 पदों के लिए शुरू की भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

SSC Phase-8 भर्ती 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने 1355 पदों के लिए शुरू की भर्ती, पढ़ें डिटेल्स


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट के आठवें चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस चरण में अलग-अलग प्रकार के 1355 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च है। 20 मार्च की मध्य रात्रि तक आवेदन करने वाले 23 मार्च की मध्य रात्रि तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे।


जून में होगी ऑनलाइन परीक्षा
यह पद हाईस्कूल से लेकर स्नातक या उसके समकक्ष योग्यता वाले हैं। पद की शैक्षिक योग्यता के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा कराई जाती है। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, बेसिक अर्थमेटिक स्किल, इंग्लिश लैंग्वेज के दो-दो नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। आठवें चरण की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 10 से 12 जून के बीच होगी।


क्या है सेलेक्शन पोस्ट
आयोग केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न प्रकार के पदों के लिए सीजीएल, सीएचएसएल सहित अन्य कई नियमित भर्ती कराता है। इन भर्तियों में जो पद शामिल नहीं होते हैं या जो पद भर्ती के लिए एसएससी के पास नियमित तौर पर नहीं आते हैं, वे सेलेक्शन पोस्ट की श्रेणी में आते हैं। सामान्य भर्ती में कई प्रकार के पदों के लिए एक ही आवेदन लिए जाते हैं जबकि सेलेक्शन पोस्ट की भर्ती में पद के सापेक्ष आवेदन लिए जाते हैं।


नौ क्षेत्रीय कार्यालयों के हैं यह पद
आयोग के देशभर में कुल नौ क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इन क्षेत्रों में जो राज्य आते हैं, उनमें स्थित केंद्रीय दफ्तरों में रिक्त पदों के लिए यह भर्ती की जाती है। 1355 पद नौ क्षेत्रीय कार्यालयों के हैं। इनमें से 149 पद मध्य क्षेत्र के हैं, जिसका दफ्तर प्रयागराज में स्थित है। इस क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार राज्य आते हैं।


देखें SSC भर्ती 2020 का पूरा नोटिफिकेशन- ssc phase 8 recruitment 2020 notification


 


एसीओ के सर्वाधिक 181 पद
1355 में सर्वाधिक 181 पद असिस्टेंट कम्यूनिकेशन अफसर (एसीओ) के हैं। यह पद गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डायरेक्ट्रेट ऑफ कोऑर्डिनेशन पुलिस वायरलेस के हैं। 181 पदों में 73 अनारक्षित हैं जबकि 42 पद ओबीसी, 15 एसटी, 33 पद एससी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। पदों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का सीनियर जूलोजिकल असिस्टेंट पद है। इसके 90 पद भर्ती में शामिल हैं। इनमें 48 अनारक्षित हैं जबकि 20 ओबीसी, नौ एससी, चार एसटी और नौ पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। इसकी भी शैक्षिक योग्यता स्नातक या अधिक है। 13 प्रकार के पद ऐसे हैं, जिनमें पदों की संख्या 20 से अधिक है। वहीं, सात प्रकार के पदों में पद की संख्या 15 से 20 के बीच है जबकि कई ऐसे पद भी हैं, जिनमें एक से 15 के बीच रिक्तियां हैं।


52 पेज में है पदों का ब्योरा
एसएससी ने 1355 पदों का विस्तृत ब्योरा 52 पेज में जारी किया है। इसमें पद का नाम, विभाग, आयु सीमा, वेतनमान, शैक्षिक योग्यता आदि की जानकारी दी गई है।


ज्ञानवापी मुक्ति की आवाज उठाने वाले सुधीर सिंह गिरफ्तार, शांति भंग की आशंका में भेजे गए जेल

ज्ञानवापी मुक्ति की आवाज उठाने वाले सुधीर सिंह गिरफ्तार, शांति भंग की आशंका में भेजे गए जेल


काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन नामक संस्था बनाकर ज्ञानवापी से काशी विश्वनाथ को मुक्त कराने की आवाज उठाने वाले सुधीर सिंह को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सुधीर को साकेत नगर स्थित उनके आवास से पुलिस ने शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। सुधीर ने महाशिवरात्रि पर अस्सी से ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन की घोषणा की थी। इसी के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन करने की घोषणा की गई थी। सबसे पहले रविवार को मुफ्ती ए शहर मौलाना बातिन के साथ कई मुस्लिम धर्मगुरूओं से मुलाकात होनी थी। इसके बाद सोमवार को संकटमोचन मंदिर से विश्वनाथ मंदिर तक दंडवत यात्रा शुरू होनी थी।


रविवार की सुबह उनके आवास पर समर्थकों का हुजूम इकट्ठा होने की जानकारी पुलिस को लगी। इसके बाद चार थानों की पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई। पुलिस घर से ही उन्हें गिरफ्तार करने के बाद थाने लेकर गई। वहां से उन्हे जेल भेज दिया।


अस्सी घाट पर महाशिवरात्रि के अवसर पर ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन की घोषणा हुई थी। वहीं पर सर्वसम्मति से सुधीर सिंह को अध्यक्ष चुना गया था। शंखनाद, घंटा घड़ियाल के बीच हर-हर महादेव के नारों के बीच शिव भक्तों ने दोनों हाथ उठाकर ज्ञानवापी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ के ज्योर्तिलिंग एवं मां शृंगार गौरी की मूर्ति को मुक्त कराने का संकल्प लिया था।  


भेलूपुर सीओ सुधीर जायसवाल ने बताया कि बिना अनुमति पदयात्रा निकालने की सुधीर तैयारी कर रहे थे। इससे शांति भंग होने की आशंका थी। इस कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे किसी भी आयोजन की इजाजत नहीं है जो शहर की कानून व्यवस्था को प्रभावित करे। उधर, सुधीर सिंह ने कहा कि अगर जेल भेजा गया तो जेल में अन्न और जल छोड़ दूंगा। सुधीर सिंह की पहचान पूर्व सपा नेता के रूप में होती है। फिलहाल वह शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में हैं। वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हैं।