मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि चिकित्सा उपकरणों, विशेष रूप से पीपीई (PPE), वेंटिलेटर आदि पर जीएसटी माफ किया जाना चाहिए. ग्रीन जोन में, हम पहले ही आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दे चुके हैं. अंतर-जिला गतिविधियां स्क्रीनिंग के सख्त पालन के साथ होनी चाहिए. सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से फैली अफवाहों पर रोक लगाने के प्रयासों की निगरानी की जानी चाहिए.
उद्धव ने यह भी कहा कि हम राज्य में केंद्रीय पुलिस (Central Police) की तैनाती के लिए आग्रह करते हैं, क्योंकि राज्य पुलिस (State Police) बिना किसी आराम के काम कर रही है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पुलिस को आराम के लिए आवश्यक समय दिया जाए.
हमें प्रवासियों को राज्य छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए: उद्धव
उद्धव ने कहा, "इस परिस्थिति में कठिनाइयों से पार करने के लिए हम किसानों के लिए ऋण लेने की कोशिश कर रहे हैं. प्रवासी मजदूर (Migrant Workers) हमारे राज्य को छोड़ रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि वे इस वायरस को अपने घरों तक वापस न ले जाएं.'
उन्होंने यह भी कहा, 'हमें प्रवासियों को राज्य छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए, यदि संभव हो तो उन्हें यहीं रहना चाहिए और हमें उनकी मदद करनी चाहिए. लॉकडाउन (Lockdown) को खत्म नहीं जाना चाहिए, हमें इसे विनियमित करना चाहिए और छूटें देनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए ट्रेनों को अनुमति दी जानी चाहिए.
हकीकत एक्सप्रेस हिंदी दैनिक समाचार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। जिसमे सामान्य खबरो के साथ साथ अपराधिक खबरे, खोजी खबरे, गाव गिरांव की खबरे, समाज मे घटित हो रही नित नई खबरो को संकलित कर प्रकाशित करने का कार्य हकीकत एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाता है।
सोमवार, 11 मई 2020
पीएम मोदी से मुलाकात में उद्धव ठाकरे बोले- नहीं हटना चाहिए लॉकडाउन, आपात सेवाओं के लिए मुंबई में शुरू करें लोकल ट्रेन
आबकारी विभाग की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अंग्रेजी शराब की बिक्री में 40 प्रतिशत गिरावट की आशंका
उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कंट्री लिकर की सेल में लगभग 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है तो अंग्रेजी शराब की बिक्री में 40 प्रतिशत की गिरावट आयी है. इसी वजह से प्रदेश के शराब व्यापारियों के सामने सरकार के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना बड़ी चुनौती है.
थाने पहुंच कर पति बोला- शक था इसलिए मैंने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला
मुरादाबाद. वैश्विक महामारी कोविड-19 (Pandemic Covid 19) के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बिलारी नगर के मोहल्ला महाजन में कुमार वाली गली में पत्नी पर शक करने वाले पति ने उसे कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला. मृतका सीमा के पति बालूराम ने फर्श पर सोती हुई अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के तुरंत बाद हत्यारा पति घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी लेकर सीधे कोतवाली पहुंच गया. पति ने पुलिस को बताया कि मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक मृतका सीमा से बालू राम की शादी वर्ष 2011 में हुई थी. हत्यारे पति बालूराम का कहना है कि उसकी पत्नी अपने पास दो मोबाइल फोन रखती थी और वह अक्सर लड़कों से बात करती थी. वहीं दो मोबाइल रखने के शक में उसे कुल्हाड़ी से काट दिया. दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने के बाद पति खुद ही थाने पहुंच गया. आरोपी के मुताबिक उसकी पत्नी किसी से बात करती थी जो बार-बार समझाने के बाद भी बात नहीं मान रही थी. गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
मेरठ पुलिस की करतूत , लोग बोले- ये बेहद शर्मनाक
मेरठ. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन के सख्ती से पालन कराने के निर्देश पुलिस को दे रखे है. हालांकि पुलिस की सख्ती के बावजूद कानपुर, आगरा और मेरठ में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने प्रशासन की हवा खराब कर दी है. यही नहीं, लॉकडाउन के दौरान पुलिस की दरियादिली के तमाम फोटो ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है, लेकिन मेरठ पुलिस (Meerut Police)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है.
ये है पूरा मामला
मेरठ पुलिस का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर कई लोगों को गुस्सा आ गया. यह वीडियो करीब 40 सेकंड का है और मेरठ के सराय बेहलीम इलाके का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की एक टुकड़ी गली से निकलते हुए रास्ते में खड़े सब्जी के ठेलों को पलटती दिख रही है. जबकि इस दौरान कुछ सब्जियां नाली में में गिर जाती हैं. वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद लोग कर रहे हैं कि एक तरफ लोगों को खाना नसीब नहीं हो रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस इस प्रकार की हरकत कर रही है. कई लोगों ने इस पुलिस की शर्मनाक हरकत करार दिया है.
12 साल की मासूम से रेप, खेत में मिला क्षत-विक्षत शव
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में दिल दहलाने वाली एक वारदात हुई, जहां एक मासूम बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या (Murder) कर दी. यह सनसनीखेज मामला थाना सैंया इलाके का है. सोमवार सुबह 12 साल की एक बच्ची शौच के लिए घर से खेतों की तरफ गई थी. जब बच्ची काफी देर हुआ और लौटकर नहीं आई, तो परिवार वाले उसकी तलाश में जुट गए. काफी देर बाद देखा कि बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा है. यह सनसनीखेज वारदात इलाके में आग की तरह फैल गई और भारी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इलाकाई पुलिस को इस बारे में सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बच्ची के साथ बहुत ही दरिंदगी से रेप कर हत्या की गई है. उसका शव क्षत-विक्षत हालत में था. फिलहाल बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है और एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. टीम इस संगीन मामले की गहराई से जांच करेगी और इस वारदात को अंजाम देने वाले किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.
भाभी की हत्या, देवर फरार
वहीं, फतेहगढ़ कोतवाली के नगलादीना मोहल्ले में रविवार शाम घर के अंदर देवर ने फावड़े से काटकर भाभी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर देवर मौके से फरार हो गया. देवर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी देवर की तलाश में छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी के नगलादीना निवासी धर्मेंद्र मिश्रा पत्नी प्रीती मिश्रा (38) वर्ष पर उसके ही देवर विपिन मिश्रा ने फावड़े से हमला बोल दिया. महिला के चेहरे और गर्दन पर कई वार किए गए. जिसके बाद वह बुरी तरह लहुलुहान हो गई. महिला को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों नें प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. परिजन प्रीति को ले जाने की तैयारी कर रहे थे की उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
सुप्रीम कोर्ट ने 75 साल से अधिक उम्र के आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे कैदियों को रिहा करने की हरियाणा सरकार की नीति पर जवाब मांगा
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा राज्य को नोटिस जारी कर अपनी नीति बताने को कहा है, जिसमें दोषियों को सज़ा से छूट का लाभ दिया गया, जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और 75 साल से अधिक उम्र के हैं (पुरुष दोषियों के मामले में) और अपनी वास्तविक सज़ा के 8 साल पूरे कर चुके हैं। प्रथम दृष्टया यह नीति दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 433 ए के विरोध में प्रतीत होती है।
जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने राज्य से इन प्रश्नों पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने को कहा है: Also Read - सुप्रीम कोर्ट की एकल पीठ 13 मई से सात साल तक की सज़ा वाले अपराधों के जमानत आदेशों से संबंधित याचिकाओं और SLP पर सुनवाई करेगी 1. क्या भारत के संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत कोई नीति बनाई जा सकती है, जो धारा 433A Cr.P.C के विरोध में हो। 2. क्या उपरोक्त सभी व्यक्तिगत मामले जिनमें उपर्युक्त नीति के संबंध में लाभ प्रदान किया गया था, राज्य के राज्यपाल के समक्ष रखे गए थे और क्या छूट के लाभ देने से पहले प्राधिकरण द्वारा व्यक्तिगत मामलों के तथ्यों पर विचार किया गया था। अदालत एक हत्या के दोषी के मामले पर विचार कर रही थी, जिसे इस नीति को लागू करने के 8 साल की वास्तविक सजा पूरी करने के बाद रिहा किया गया था। Also Read - मुंबई पुलिस की जांच प्रेस की आज़ादी के ' अधिकार को दबाने' वाली, अर्णब ने SC में कहा, कोर्ट ने CBI को केस ट्रासंफर करने पर फैसला सुरक्षित रखा सीआरपीसी की धारा 433-ए में यह प्रावधान है कि दोषी को जेल से तब तक रिहा नहीं किया जाएगा, जब तक कि उसे कम से कम 14 साल की सजा नहीं हुई हो, यदि उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई हो, जिसमें अधिकतम मौत की सजा या मामलों में मृत्युदंड की सजा होती है। न्यायालय ने पहले माना था कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 433 ए के विरोधाभास में राज्य परिवीक्षा नियम नहीं हो सकते। जब अपील सुनवाई के लिए आई थी, तो पीठ ने राज्य से पूछा था कि क्या उसकी नीति धारा 302 आईपीसी के तहत दंडनीय अपराध के मामले में 14 साल की वास्तविक सजा पूरी करने से पहले ही समय से पहले रिहाई की अनुमति देती है। इस मामले को जुलाई के पहले सप्ताह में विचार के लिए पोस्ट किया गया है।
https://hindi.livelaw.in/category/news-updates/sc-questions-haryana-govts-policy-allowing-premature-release-of-life-convicts-aged-above-75-156554
चुनिंदा मार्गों पर 12 मई से यात्री रेल सेवा शुरू होगी, कन्फ़र्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में मिलेगा प्रवेश
भारतीय रेलवे 12 मई, 2020 से यात्री ट्रेन संचालन फिर से शुरू करेगा।
12 मई, मंगलवार से 15 जोड़ी ट्रेन (15 रिटर्न ट्रेन) डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।
भारतीय रेलवे COVID-19 देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर, नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा और फंसे हुए प्रवासी मज़दूरों के लिए पर्याप्त संख्या में कोचों को "श्रम स्पेशल" के रूप में प्रतिदिन 300 ट्रेनों के संचालन को सक्षम करने के लिए आरक्षित किया जाएगा। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी और केवल IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर उपलब्ध होगी।
रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा।
केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। यात्रियों को चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी। ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे।
22 मार्च से पैसेंजर ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। 1 मई को, केंद्र ने प्रवासियों और फंसे व्यक्तियों के परिवहन के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की अनुमति दी थी।
सुप्रीम कोर्ट की एकल पीठ 13 मई से सात साल तक की सज़ा वाले अपराधों के जमानत आदेशों से संबंधित याचिकाओं और SLP पर सुनवाई करेगी
सुप्रीम कोर्ट की एकल पीठ 13 मई से सात साल तक की जेल की सजा वाले अपराधों के संबंध में जमानत आदेशों से संबंधित
स्थानांतरण याचिकाओं और विशेष अनुमति याचिकाओं (SLP) पर सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के नियम, 2013 में उन मामलों की श्रेणियों को निर्धारित करने के लिए संशोधन किया गया है, जिन्हें एकल न्यायाधीश खंडपीठ द्वारा सुना और निपटाया जा सकता है। इसमें जमानत के आवेदनों से उत्पन्न होने वाली SLP, और दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 406 और सिविल प्रक
रविवार, 10 मई 2020
प्रताप सेना हिन्दु संघ द्वारा महानायक महाराणा प्रताप जी का जन्म महोत्सव मनाया गया
आज प्रताप सेना हिन्दु संघ द्वारा प्रदेश प्रभारी सीबी सिंह के जौनपुर शहर में स्थितिआवास पर प्रदेश महासचिव सनी सिंह के नेतृत्त्व में देश के महानायक महाराणा प्रताप जी का जन्म महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान
दिया गया इस मौके पर प्रमुख संगठन मंत्री नीरज सिंह ने कहा जैसे महाराणा प्रताप जी ने आजीवन देश की रक्षा की उसी तरह उनके आदर्शों पर चलने वाले प्रताप सेना हिन्दु संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता देश वासियों के साथ मिलकर देश की रक्षा करेंगे और चाइनीज वायरल कोरोना को मार भगाएंगे कार्यक्रम में जिला प्रभारी सौरभ सिंह शिवेन्द्र दुबे आदि उपस्थित रहे
ट्रेन से आने वाले लोगों को समाजसेवी दिलीप तिवारी की तरफ से दिया गया मास्क
समाजसेवी दिलीप तिवारी द्वारा जनपद जौनपुर में ट्रेन से आने वाले लोगों को भंडारी रेलवे स्टेशन पर मुक्त मास्क वितरित किए गए। श्रमिक एक्सप्रेस द्वारा जो लोग जनपद में आ रहे हैं, जिसमें विभिन्न जनपदों के श्रमिक तथा अन्य लोग शामिल है उनको समाजसेवी दिलीप तिवारी द्वारा शुक्रवार को 1900 तथा आज शनिवार को सुबह ट्रेन से आये लोगों को 1200 मास्क मुफ्त दिए गए।
ट्रेन से आने वाले लोगों को समाजसेवी दिलीप तिवारी की तरफ से दिया गया मास्क
समाजसेवी दिलीप तिवारी द्वारा जनपद जौनपुर में ट्रेन से आने वाले लोगों को भंडारी रेलवे स्टेशन पर मुक्त मास्क वितरित किए गए। श्रमिक एक्सप्रेस द्वारा जो लोग जनपद में आ रहे हैं, जिसमें विभिन्न जनपदों के श्रमिक तथा अन्य लोग शामिल है उनको समाजसेवी दिलीप तिवारी द्वारा शुक्रवार को 1900 तथा आज शनिवार को सुबह ट्रेन से आये लोगों को 1200 मास्क मुफ्त दिए गए।
शिक्षकों द्वारा दी गयी राहत सामग्री
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जौनपुर के आह्वान पर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों द्वारा स्वेच्छा से सहयोग राशि प्रदान की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी से वार्ता करके सम्मानित शिक्षकों से प्राप्त सहयोग राशि रूपये 3,30000 से आवश्यकतानुसार राहत सामग्री क्रय करके जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को उपलब्ध करायी गयी, जिसमे अरहर दाल 22 कुंतल, आलू 10 कुंतल, चीनी 17.5 कुंतल, 10 कुंतल प्याज, तेल सरसों 30 बॉक्स,(360ली),नमक 57 बोरी, मसाला 3600 पाउच सम्मिलित है। उक्त राशन को पैक करने हेतु 2000 पैकिंग बैग भी उपलब्ध कराए गए हैं।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव, कोषाध्यक्ष रामदुलार यादव, संयुक्त मंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री रवि चंद्र यादव उपस्थित रहे।
डाउनलोड करे आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप,जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से की अपील
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा समस्त जनपदवासियों से आज 11.00 बजे से 11.15 बजे के मध्य अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने की अपील की गई थी। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने स्वयं कलेक्ट्रेट कक्ष में दोनों ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड की तथा कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के मोबाइल में भी दोनों ऐप डाउनलोड करवायी। उन्होंने
सभी से अपील करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने अभी तक आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप डाउनलोड नहीं किया है वह अपने मोबाइल में दोनों ऐप डाउनलोड कर ले। आरोग्य सेतु ऐप में कोरोना वायरस के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई है। आयुष कवच ऐप हमारे लिए अत्यंत लाभदायक है, क्योंकि इसमें हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय तथा हमारी दिनचर्या कैसी हो इसके विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है।