जौनपुर: खेतासराय क्रासिंग पर मालगाड़ी खड़ी रहने से घंटों फंसे रहे राहगीर
खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। शुक्रवार की सुबह स्टेशन पर मालगाड़ी रोकने से खेतासराय-दीदारगंज मार्ग एक घण्टा तक अवरुद्ध हो गया। स्कूल टाइम होने से कई स्कूली वाहन व आफिस जाने वाले लोग फंस गये। दो ट्रेनें गुजरने के बाद लगभग दस बजे गेट खुलने पर सड़क यातायात चालू हुआ।
वाराणसी-फैजाबाद रेल मार्ग पर सुबह पौने नौ बजे जौनपुर की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी के चलते रेलवे क्रासिंग का गेट संख्या 55 सी बंद कर दिया गया। गेट बंद होने पर चार पहिया वाहनों को गेट के दोनों तरफ रुकना पड़ गया। लेकिन बाइकर्स गेट के बगल से निकल जाते रहे। तभी जौनपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी क्रासिंग पर आकर खड़ी हो गयी। जिससे बाइक सवारों को रुकना पड़ा।
पौने दस बजे मालगाड़ी गुजरने के बाद 10 बजकर 50 मिनट पर गेट खुला तो पहले निकलने की होड़ में मारामारी की नौबत आ गयी। इसके दस मिनट बाद 11 बजे गेट पर लगा जाम खत्म हुआ।